ऑरलियंस मास्‍टर्स: किदांबी श्रीकांत 46 मिनटों में मैच जीतकर क्‍वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत

भारत के स्‍टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को ऑरलियंस मास्‍टर्स के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने तीसरे राउंड के मैच में मलेशिया के चिएम जून वी को सीधे सेटों में मात दी और मुकाबला केवल 46 मिनट में अपने नाम कर लिया।

श्रीकांत को हालांकि, इस मुकाबले में दोनों गेम में कड़ी स्‍पर्धा मिली, लेकिन वह अपने विरोधी को 21-17 और 22-20 से मात देने में सफल रहे। भारत की पुरुष डबल्‍स जोड़ अर्जुन एमआर और ध्रुव कपिला ने इंग्‍लैंड के रॉरी ईस्‍टन व जाक रस की जोड़ी को केवल 29 मिनटों में 21-11, 21-12 से मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इसके अलावा एक और पुरुष डबल्‍स जोड़ी कृष्‍णा प्रसाद गरागा और विष्‍णु वर्धन गौड़ पंजला ने डेनमार्क के क्रिस्श्चिन क्रीमर और मार्कस रिंडसोज को सिर्फ 28 मिनटों में 21-7, 21-13 से मात दी।

भारतीयों के शानदार प्रदर्शन के बीच साइना नेहवाल का धमाका

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़‍ियों में ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्‍पा की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी ने इंग्‍लैंड के कैलम हमिंग और विक्‍टोरिया विलियम्‍स को 21-12, 21-18 से मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले साइना नेहवाल ने फ्रांस की मैरी बाटोमीन को 18-21, 21-15, 21-10 से मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

साइना नेहवाल को पहले गेम में गहरा धक्‍का लगा जब बाटोमीन ने 21-18 से उन्‍हें शिकस्‍त दी। इसके बाद साइना नेहवाल ने धमाकेदार वापसी की और अगले दोनों गेम जीतकर अंतिम-8 में जगह पक्‍की कर ली। बता दें कि यह टूर्नामेंट सुपर 100 इवेंट होने के साथ-साथ बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (बीडब्‍ल्‍यूएफ) का हिस्‍सा भी है, जो ओलंपिक क्‍वालीफिकेशन के काम आएगा।

भारत की ईरा शर्मा ने भी क्‍वार्टर फाइनल में कदम रखा। ईरा ने बुल्‍गारिया की मारिया मित्‍सोवा को 21-18, 21-13 से मात देकर अंतिम-8 में जगह पक्‍की की। उन्‍होंने केवल 32 मिनटों में मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel