इंडोनिशिया ओपन : विश्व चैंपियन जोड़ी को हराकर सात्विक-चिराग ने जीता डबल्स का खिताब

अपने कोचिंग स्टाफ के साथ जीत के बाद सात्विक-चिराग की जोड़ी (बीच में)।
अपने कोचिंग स्टाफ के साथ जीत के बाद सात्विक-चिराग की जोड़ी (बीच में)।

भारत के सात्विक साईंराज रणकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनिशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है। सातवीं सीड भारतीय जोड़ी ने फाइनल में दूसरी सीड मलेशियाई ऐरन चिया-सोह वू यिक की जोड़ी को 21-17, 21-18 से मात दी।

खास बात यह है कि जिस मलेशियाई जोड़ी को सात्विक-चिराग ने हराया है वो मौजूदा विश्व चैंपियन भी है। इसी के साथ इस भारतीय जोड़ी ने पहली बार किसी BWF सुपर 1000 दर्जे के टूर्नामेंट को जीतने का कीर्तिमान भी बना लिया।

सात्विक और चिराग की जोड़ी का यह अपने करियर में पहला सुपर 1000 टूर्नामेंट डबल्स फाइनल था और उन्होंने 43 मिनटों तक चले कड़े संघर्ष के बाद जीत हासिल की। यह मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ सात्विक-चिराग की पहली जीत है। इससे पहले भारतीय जोड़ी को आठ बार मलेशियाई जोड़ी ने हराया है।

BWF वर्ल्ड टूर में अलग-अलग रैंकिंग अंकों के हिसाब से टूर्नामेंट आयोजित होते हैं। इनमें चार सुपर 1000, 6 सुपर 750, 7 सुपर 500 और 11 सुपर 300 इवेंट शामिल हैं। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इस साल स्विस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सिंगल्स के लिहाज से ज्यादा अच्छी खबरें नहीं आईं। पुरुष सिंगल्स में एच एस प्रणॉय ने सेमीफाइनल तक जगह बनाई थी। लेकिन उनके अलावा पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन ने निराश किया। किदाम्बी श्रीकांत भी क्वार्टर-फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए।

एक्सलसन की हैट्रिक, चेन यू फेई का पहला खिताब

पुरुष सिंगल्स के फाइनल में विश्व नंबर 1 डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने दूसरी वरीयता प्राप्त इंडोनिशिया के एंथोनी जिन्टिंग को 21-14, 21-13 से हराया और लगातार तीसरी बार खिताब जीता। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एक्सलसन मलेशिया के ली चोंग वेई (2009, 2010, 2011) के बाद पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार लगातार टाइटल जीता हो। महिलाओं में चौथी सीड चीन की चेन यू फेई ने स्पेन की कैरोलीना मारिन को 21-18, 21-19 से मात दी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment