प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017-18 का आज 13वां मुकाबला लखनऊ के बाबु बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में मुंबई रॉकेट्स और अवध वॉरियर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई रॉकेट्स ने 4-1 से अवध वॉरियर्स के खिलाफ जीत लिया। आज के मुकाबले का पहला गेम अवध के लिए ट्रम्प गेम था, जो मिक्स्ड डबल्स के रूप में खेला गया। इस गेम में मुंबई के तरफ से ली योंग डे और गैब्रियल स्तोएवा की जोड़ी ने टैंग चुन मैन और क्रिस्टीना पैडरसन की जोड़ी को 15-10, 15-14, 15-7 से हरा दिया। दूसरे गेम में भी मुंबई के समीर वर्मा ने अवध के हर्षित अग्रवाल को 15-6, 15-14 से मात दी, लेकिन अवध ने भारत स्टार ख़िलाड़ी साइना नेहवाल की जीत से मैच में वापसी की। साइना ने मुंबई की बेवेन ज्हंग को 8-15, 15-10, 15-13 से हरा दिया। इसके बाद आज का चौथा गेम अवध के किदम्बी श्रीकांत ने मुंबई के सोन वैन हो के खिलाफ 15-13, 13-15, 15-4 से जीत लिया। आखिरी गेम पुरुष डबल्स के बीच खेला गया जो मुंबई टीम के लिए ट्रम्प गेम था, जहाँ ली योंग डे और टैन बून हेओंग की जोड़ी ने हैंडरा सेतियावान व चिन चुंग की जोड़ी को 15-13, 15-12 से हराकर मुंबई के लिए यह मुकाबला 4-1 से जीत लिया।