PBL 2017: मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर चेन्नई स्मैशर्स बना चैंपियन

चेन्ऩई स्मैशर्स की टीम प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017 की नई चैंपियन बन गई है। चेन्नई ने मुंबई रॉकेट्स को बेहद रोमांचक फाइनल मैच में 4-3 से हराया। प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017 के फाइनल के पहले मैच चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक और गेब्रियल एडकॉक का सामना मुंबई रॉकेट्स के एन. पुआंगपुआपे और एन. जीबा की जो़ड़ी के साथ हुआ। ये एक मिक्स्ड डबल्स मैच था और चेन्नई की टीम का ट्रम्प मैच भी था। दोनों ही टीमों को एक-एक ट्रम्प मैच मिलता है। कोई भी टीम अगर अपना ट्रम्प मैच जीत जाती है तो उसके खाते में +2 अंक जबकि हारने पर -1 अंक हो जाता है। चेन्नई टीम के क्रिस एडकॉक और गेब्रियल एडकॉक की जो़ड़ी ने पहले सेट को 11-9 और दूसरे सेट को 11-6 से अपने नाम कर मैच जीता और फाइनल में चेन्नई को 2-0 की बढ़त दिलाई।


दूसरे मैच चेन्नई स्मैशर्स की स्टार प्लेयर पीवी सिंधु का सामना मुंबई रॉकेट्स की सुंग जी ह्यून के साथ हुआ। पीवी सिंधु ने पहले सेट को 11-8 से अपने नाम किया। दुनिया की छठीं वरीयता प्राप्त सिंधु को तीसरे नंबर की कोरियन खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने कड़ी टक्कर मिली, लेकिन सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले सेट को अपने नाम किया। पीवी सिंधु ने दूसरे सेट को भी 11-8 से अपने नाम कर मैच जीता और चेन्नई की टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। इस जीत के बाद चेन्नई का स्कोर 3-0 हो गया।


तीसरा मैच मुंबई रॉकेट्स का ट्रम्प मैच था। जिसमें मुंबई के योंग डे. ली और एन. पुआंगपुआपे का सामना चेन्नई के क्रिस एडकॉक और मैड्स पीलर कोल्डिंग के साथ हुआ। मैच के पहले सेट को मुंबई की जोड़ी ने 12-10 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी मुंबई की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और सेट को 11-6 से अपने नाम कर मैच को 12-10, 11-6 से जीता। मुंबई की टीम फिलहाल 2-3 से पीछे है।


चौथा मैच चेन्नई स्मैशर्स के पी. कश्यप और मुंबई रॉकेट्स के एचएस प्रणॉय के बीच हुआ। मैच का पहला सेट एकतरफा रहा, जिसमें प्रणॉय ने 11-4 से जीत हासिल की। कश्यप ने अच्छी वापसी करते हुए दूसरे सेट को 11-8 से जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया। निर्णायक सेट को मुंबई के एच एस प्रणॉय ने 11-8 से जीतकर मैच को 11-4, 8-11, 11-8 से जीता। दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबर हो गया है।


आखिरी और निर्णायक मैच चेन्नई के टी. सेनसोमबूनसुक और मुंबई के अजय जयराम के बीच खेला गया। पहले सेट को अजय जयराम ने 11-9 से जीता। दूसरे सेट को सेनसोमबूनसुक ने 11-7 से जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया। तीसरे और आखिरी सेट को सेनसोमबूनसुक ने 11-3 से जीतकर मैच को 9-11, 11-7, 11-3 से अपने नाम किया। मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर चेन्नई टीम पीबीएल की नई चैंपियन बन गई है।