PBL 2017: दिल्ली एसर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को 5-2 से हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज हुए पहले मैच में दिल्ली एसर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को एकतरफा मुकाबले में 5-2 से हरा दिया। चेन्नई के लिए सिर्फ पीवी सिंधु ही अपना महिला सिंगल्स ट्रम्प गेम जीत पाई और इस वजह से चेन्नई को मैच से दो अंक मिले। अंक तालिका में अब चेन्नई 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गई है। दिल्ली एसर्स के अब 6 अंक हो गए हैं और वो अभी भी छठे स्थान पर हैं। आज का मैच पुरुष सिंगल्स मुकाबले से शुरू हुआ। चेन्नई स्मैशरर्स के टॉमी सुगिआर्तो ने पहला गेम 12-10 से अपने नाम किया लेकिन उसके बाद दिल्ली के यान योर्गेनसन ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला 10-12, 11-4, 11-6 से जीत लिया। जीत की बदौलत दिल्ली एसर्स मैच में 1-0 से आगे हो गई। दूसरा मुकाबला मिक्स्ड डबल्स का था। इसमें चेन्नई के पीवी सिंधु और क्रिस एडकॉक का सामना दिल्ली के ज्वाला गुट्टा और व्लादिमीर इवानोव की जोड़ी से था। पहला गेम 7-11 से हारने के बाद दिल्ली एसर्स की जोड़ी ने सिंधु और एडकॉक की जोड़ी को अगले दोनों गेम में हराया। गुट्टा और इवानोव ने मुकाबले को 7-11, 11-4, 11-9 से जीता और एसर्स की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई। अगला मुकाबला फिर से पुरुष सिंगल्स था और चेन्नई स्मैशर्स के परुपल्ली कश्यप का सामना दिल्ली एसर्स के सोन वैन हो से था। सोन वैन ने मुकाबले को 12-10, 11-4 से जीतकर मैच में दिल्ली की बढ़त को 3-0 कर दिया। चौथा मुकाबला पुरुष डबल्स था और ये दिल्ली एसर्स के लिए ट्रम्प गेम था। एसर्स के व्लादिमीर इवानोव और इवान सोज़ोनोव की जोड़ी ने निराश नहीं किया और चेन्नई के क्रिस एडकॉक और मैड्स पिएलर कोल्डिंग की जोड़ी को उन्होंने 11-6, 11-6 से हराकर दिल्ली को मैच में 5-0 की विजयी बढ़त दिला दी। पांचवां मैच महिला सिंगल्स था और ये चेन्नई के लिए ट्रम्प गेम था। पीवी सिंधु ने दिल्ली एसर्स की तनवी लाड को 11-6, 11-7 से हराकर चेन्नई के लिए दो अंक हासिल किये। तनवी ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की थी और पहले गेम में वो 5-3 से आगे थी लेकिन उसके बाद सिंधु ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए और मुकाबला जीत लिया।