PBL 2017: हैदराबाद हंटर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-3 से हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज से बेंगलुरु लेग शुरू हुआ। हैदराबाद हंटर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में घरेलू टीम बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-3 से हराया। अंक तालिका में हैदराबाद हंटर्स अभी तीसरे और बेंगलुरु ब्लास्टर्स पांचवें स्थान पर है। आज के महिला सिंगल्स में सभी को चौंकाते हुए बेंगलुरु ब्लास्टर्स की तरफ से अश्विनी पोनप्पा ने कैरोलिना मारिन का सामना किया। पहला मुकाबला पुरुष सिंगल्स था। हैदराबाद हंटर्स के समीर वर्मा ने बेंगलुरु के बून्सक पोनसाना को 11-8, 11-7 से हराया। समीर वर्मा ने इस मैच में थाई खिलाड़ी को ज्यादा मुआके नहीं दिए और आसानी से हैदराबाद की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरा मुकाबला मिक्स्ड डबल्स था। इस मुकाबले में बेंगलुरु के सुंग ह्यून को और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने हैदराबाद के कैरोलिना मारिन और सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी की जोड़ी को 11-9, 11-7 से आसानी से हराकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरा मुकाबला पुरुष सिंगल्स था और ये बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए ट्रम्प गेम था। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विक्टर एक्सलसन ने हैदराबाद के साई प्रणीत को 11-6, 11-5 से हराया और मैच में बेंगलुरु को 3-1 से आगे कर दिया। चौथा मुकाबला पुरुष डबल्स था। इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स के बून हेओंग टैन और वी किओंग टैन की जोड़ी ने बेंगलुरु के सुंग ह्यून को और येओन सेओंग यू की जोड़ी को 5-11, 13-11, 11-8 से हरा दिया। इस मुकाबले में जीत के बाद बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम मैच में 3-2 से आगे हो गई। आखिरी मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा का सामना कैरोलिना मारिन से था। इस गेम में पलड़ा मारिन का भारी था लेकिन पहले गेम में अश्विनी ने मारिन को 11-9 से हरा दिया। अगले गेम में मारिन ने वापसी करते हुए अश्विनी को 11-5 से हराकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। तीसरे गेम में अश्विनी ने एक समय बढ़त ले ली थी लेकिन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मारिन ने बेहतरीन वापसी करते हुए गेम 11-8 से अपने नाम किया और साथ ही हैदराबाद हंटर्स को मैच में 4-3 से जीत भी दिला दी।

Edited by Staff Editor