जापान ओपन 2019: पीवी सिंधु और साई प्रणीत क्वार्टरफाइनल में पहुंचे 

Ankit
पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और साई प्रणीत ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में जीत हासिल करके जापान ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को कड़े मुकाबले में 11-21, 21-10, 21-13 से हराया । दूसरे दौर का यह मुकाबला 61 मिनट लम्बा चला। सिंधु ने पिछले हफ्ते के इंडोनेशिया ओपन में भी आया ओहोरी से पहले सेट में 11-21 से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की थी।

बीते सप्ताह सिंधु इंडोनेशियन ओपन के ख़िताब से चूक गई थी। उन्हें खिताबी मुकाबले में अकाने यामागुची से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा था। इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जापान की अकाने यामागुची ने पीवी सिंधु को 21-15, 21-16 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। सिंधु के खिलाफ यामागुची की यह 15 मैचों में सिर्फ पांचवीं जीत थी।

सिंधु अपने करियर में पहली बार जापान ओपन में दूसरे दौर से आगे बढ़ पायी हैं और अब स्टार शटलर का सामना क्वार्टरफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से ही होगा।

यह भी पढ़ें: Indonesia Open 2019 पीवी सिंधु को फाइनल में जापान की अकाने यामागुची ने हराकर खिताब जीता

दूसरी तरफ साई प्रणीत ने भी अपना मैच सीधे सेटों में जीत लिया है। उन्होंने जापान के कंटा सुनेयामा को 45 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में 21-13 21-16 से शिकस्त दी। अब प्रणीत क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से भिड़ेंगे। भारत के लिए पुरुषों के एकल वर्ग से बुरी खबर भी सामने आयी है। एच एस प्रणय अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गए हैं। उन्होंने पहले दौर में 8वीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को हराया था।

वहीं पुरुषों की युगल जोड़ी में सत्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीन के काई जियांग हुआंग और चेंग लियू की जोड़ी को 53 मिनट में 15-21 21-11 21-19 से शिकस्त दी।

Edited by निशांत द्रविड़