कोरिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधु ने फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताब जीता

सफलता के शिखर पर दिन प्रतिदिन चढ़ने वाली भारतीय शटलर पीवी सिन्धु ने एक और सफलता प्राप्त की। उन्होंने कोरिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमा लिया। सिन्धु ने इस मुकाबले को 22-20, 11-21 और 21-18 के स्कोर से जीता। इसके साथ ही उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में ओकुहारा से मिली पराजय का बदला भी चुका दिया।

पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने फुर्ती और तेजी दिखाते हुए शुरूआती आधे घंटे में शानदार खेल दिखाया। अंत तक चले इस सेट को सिन्धु ने अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में जापानी खिलाड़ी पूरे आक्रामक मूड में दिखी। इस दौरान उन्होंने भारतीय शटलर को कोई मौका नहीं देते हुए सेट को एकतरफा बनाते हुए 21-11 के बड़े अंतर से सेट नाम कर लिया।

शुरूआती दोनों सेटों में मुकाबला 1-1 पर आने के बाद दोनों खिलाड़ियों के लिए अंतिम सेट चुनौती था। सिन्धु ने इस सेट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले टाइम ब्रेक तक स्कोर 11-5 कर शानदार बढ़त बनाई। इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने वापसी के लिए भरसक प्रयास किये लेकिन सिन्धु की बढ़त को पार नहीं कर पाई। ओकुहारा ने शानदार स्मैश लगाकर सिन्धु पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उसका जवाब बेहद शानदार तरीके से दिया। इस दौरान कुछ रैलियां काफी लम्बी चली और दर्शकों का भी खूब मनोरंजन हुआ। मैच के दौरान पूरी तरह से थक चुकी सिन्धु ने अपना सब कुछ झोंकते हुए तीसरा सेट भी 21-18 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

गौरतलब है कि इस वर्ष हुई विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी फाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ था, इसमें ओकुहारा ने बाजी मारते हुए 21-19, 20-22, 22-20 से फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया था। कोरिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल को लेकर सभी में एक उत्सुकता थी कि सिन्धु इस बार ओकुहारा को हराने में कामयाब होगी और सिन्धु लोगों की उम्मीदों पर खरी भी उतरी।