इंडोनिशिया ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुईं पीवी सिंधू, साईं प्रणीत भी हारे

सिंधू साल 2019 में इंडोनिशिया ओपन महिला सिंगल्स की उपविजेता रहीं थीं।
सिंधू साल 2019 में इंडोनिशिया ओपन महिला सिंगल्स की उपविजेता रहीं थीं।

भारत की नंबर 1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू इंडोनिशिया ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और सातवीं सीड सिंधू को चीन की ही बिंग जियाओ ने सीधे सेटों में 21-14, 21-18 से हराते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। विश्व नंबर 9 जियाओ ने 47 मिनट तक चले मैच में सिंधू पर शुरुआत से दबदबा बनाए रखा। सिंधू अपने लंबे बैडमिंटन करियर में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को नहीं जीत पाई हैं।

सिंधू साल 2019 में इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी जहां जापान की अकाने यामागूची ने उन्हें हराया था जबकि पिछले साल सेमीफाइनल में सिंधू हारकर बाहर हुईं थीं। भारत की ओर से सिर्फ साइना नेहवाल ने साल 2010 और 2012 में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है। साइना नेहवाल ने पहले इस टूर्नामेंट के लिए इस बार अपना नाम दिया था लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया।

पुरुष सिंगल्स और डबल्स में भी निराशा

पुरुष सिंगल्स में भी भारत को पहले दौर में निराशा हाथ लगी। बी साईं प्रणीत को पहले दौर में डेनमार्क के हांस-क्रिस्टियन ने सीधे सेटों में 21-16, 21-19 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों ने मैच में कुछ बेहतरीन रैलियां खेलीं, लेकिन डेनिश खिलाड़ी का पलड़ा प्रणीत के खिलाफ भारी रहा। भारत के लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत 15 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। सेन पहले दौर में भारत के ही एच एस प्रणॉय के खिलाफ उतरेंगे।

मिक्सड डबल्स के पहले दौर में भारत की तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। पहले दौर में इस जोड़ी को हॉन्ग-कॉन्ग की चांग टांग चिंग और नाग विंग युंग की जोड़ी ने 21-14, 21-11 से मात दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar