सिंगापुर ओपन : 16 महीने बाद क्वार्टरफाइनल में पहुंची साइना नेहवाल, सिंधू और प्रणॉय भी अंतिम 8 में

साइना ने आखिरी बार मार्च 2021 में किसी प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल खेला था।
साइना ने आखिरी बार मार्च 2021 में किसी प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल खेला था।

भारत की साइना नेहवाल सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपनी फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए हैं।

साल 2010 में यहां चैंपियन रह चुकी साइना ने दूसरे दौर में चीन की विश्व नंबर 9 ही बिंग जाओ को 21-19, 11-21, 21-17 से हराया। 32 वर्षीय साइना आखिरी बार पिछले साल मार्च में ऑर्लींस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं जबकि उसके बाद हुई 9 प्रतियोगिताओं में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं।

साइना के अलावा पीवी सिंधू भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। तीसरी वरीय सिंधू ने दूसरे दौर में वियतनाम की थुए लिन्ह को कड़े मुकाबले में मात दी। सिंधू ने तीन सेट तक चला मैच 19-21, 21-19, 21-18 से जीता। विश्व नंबर 59 लिन्ह ने 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू को पहले सेट में हराने के बाद दूसरे सेट में भी बेहद कड़ी टक्कर दी और एक समय दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 19-19 था और सिंधू मैच गंवा सकती थीं। लेकिन सिंधू ने अच्छी वापसी करते हुए सेट जीता। तीसरे सेट में भी दोनों की टक्कर बराबरी की रही। क्वार्टरफाइनल में सिंधू का मुकाबला चीन की हान यूए से होगा। हान ने दूसरे दौर में भारत की अस्मिता चालिहा को 21-9, 21-13 से मात देकर बाहर किया।

'Giant Killer' के नाम से मशहूर भारत के एच एस प्रणॉय ने दूसरे दौर के मुकाबले में ताईवान के चोउ तिएन चिन को मात दी। विश्व नंबर 19 प्रणॉय ने विश्व नंबर 4 चोउ को 14-21, 22-20, 21-18 से हराया। 29 साल के प्रणॉय इस सीजन के पहले खिताब की तलाश में हैं और पिछले 2 महीने से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। थॉमस कप में भारत की जीत के नायक रहे प्रणॉय पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, जबकि जून में इंडोनिशिया ओपन के भी अंतिम 4 तक गए थे। अब सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रणॉय जापान के कोडाई नाराओका से भिड़ेंगे। नाराओका ने दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर किया और छठी सीड जॉनाथन क्रिस्टी को मात दी।

वहीं पहले दौर में पूर्व विश्व नंबर 1 किदाम्बी श्रीकांत को हराकर सभी को चौंकाने वाले भारत के मिथुन मंजूनाथ दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मंजूनाथ को आयरलैंड के न्हात न्गूयन ने 21-10, 18-21, 21-16 से हराया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar