भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल ने चीन की सुन यू को 11-21, 21-14, 21-19 से हराकर दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल अपने नाम किया। पहले सेट में सायना को काफी मशक्कत करनी पड़ी, चीन की सुन ने शुरुआत में 8-4 से बढ़त बना ली। इंटरवल के समय सुन 11-6 से आगे थीं। ब्रेक के बाद भी उन्होंने अपनी लय बरकार रखी और सेट को 21-11 से अपने नाम किया। पहला सेट हारने के बाद सायना ने वापसी करने की कोशिश की, एक समय सायना 4-3 से आगे थीं लेकिन सुन ने स्कोर को 8-7 कर लिया। सानिया ने जोरदार वापसी करते हुए अगले 5 में से 4 प्वाइंट्स जीतकर स्कोर को 11-8 कर दिया। इंटरवल के बाद 26 साल की सायना ने सेट को 21-14 से अपने नाम किया। तीसरे और निर्णायक सेट में सायना ने शुरुआत में 8-6 की बढत बना ली। सुन ने वापसी करते हुए स्कोर को 8-8 पर ला दिया और उसके बाद 10-8 से आगे हो गई। सायना ने लगातार तीन प्वाइंट्स जीतकर स्कोर को 11-10 किया। तीसरे सेट के इंटरवल के बाद सायना ने सेट को 21-19 से अपने नाम किया। पिछले 3 साल में ये दूसरा मौका है जब सायना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज अपने नाम की है।