वीडियो : विराट ने रियो ओलंपिक्स में बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचने पर पीवी सिंधु को दी शुभाकामनाएं

kohli-14-1471154462-19-1471591182

भारतीय टेस्ट कप्तान और टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने पीवी सिंधु को वेस्टइंडीज से बधाई संदेश भेजा है। सिंधु ने रियो ओलंपिक्स में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश किया है, जिससे कोहली काफी खुश हैं। 27 वर्षीय कोहली इस समय वेस्टइंडीज में है और मेजबान टीम के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने में व्यस्त हैं। उन्होंने सिंधु की उपलब्धि पर खुशी अपने फेसबुक पेज पर जाहिर की। कोहली ने कहा, 'पीवी सिंधु, मैं आपको ओलंपिक्स में रजत पदक पक्का करने के लिए शुभाकामनाएं देता हूं। आपने देश का गौरव बढ़ाया है। हमें आप पर गर्व है। उम्मीद करते हैं कि आप फाइनल भी जीते और देश को स्वर्ण पदक दिलाएं।' क्रिकेटर ने हाल ही में अन्य भारतीय एथलीटों के प्रति भी समर्थन जाहिर किया था। कोहली से जब पूछा गया था कि रियो ओलंपिक्स में भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक है, इस पर आपकी क्या राय है तो कोहली ने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए अपना 100 प्रतिशत झोंकता है और उनमें से कुछ को 10 प्रतिशत सुविधाएं भी नहीं मिलती। कोहली ने कहा, 'भारतीय ओलंपिक एथलीटों ने अपना 100 प्रतिशत झोंका और हमें यह समझना चाहिए। कुछ एथलीटों को 10 प्रतिशत सुविधाएं भी नहीं मिलती। और फिर हम अपने देश में बैठकर तुलना करते हैं। यह निराशाजनक है। यह एथलीट अपना सबकुछ लगाकर देश के लिए मेडल जीतने का पूरा प्रयास करते हैं।' उन्होंने साथ ही कहा, 'मेरे ख्याल से हमें सभी स्पर्धाओं को लेकर सकारात्मक रहने की जरुरत है और हमें स्पर्धा में भाग ले रहे एथलीटों को श्रेय देना चाहिए कि वह जाकर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। क्योंकि यह उनके लिए बहुत कठिन है। अगर आप अन्य देशों की ट्रेनिंग सुविधाएं देखेंगे तो आपको अंतर समझ आ जाएगा।' कोहली ने इसके साथ साक्षी मलिक की उपलब्धि पर भी खुशी व्यक्त की थी और युसैन बोल्ट को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ करार दिया था।

Edited by Staff Editor