3 ताकतवर लोडआउट जिनका उपयोग करके BGMI के एरीना मोड में ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकाल सकते हैं

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में खिलाड़ियों को ताकतवर हथियारों के विकल्प देखने को मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके विरोधियों से फाइट्स लेकर जीत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा मनोरंजन करने के लिए अनेक मैप्स मिलते हैं लेकिन एरीना मोड सबसे ज्यादा खेला जाता है। इस मोड में ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकालकर MVP बन सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 ताकतवर लोडआउट के बारे में बात करेंगे, जिनका उपयोग करके एरिना मोड में ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकाल पाएंगे।


3 ताकतवर लोडआउट जिनका उपयोग करके BGMI के एरीना मोड में ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकाल सकते हैं

3) M24

M24 गन (Image via Krafton)
M24 गन (Image via Krafton)

BGMI में एरिना मोड के अंदर लॉन्ग रेंज में खिलाड़ियों के द्वारा विरोधियों से फाइट्स ली जाती हैं। इस वजह से खिलाड़ियों के लोडआउट में M24 गन होना चाहिए, जोकि ताकतवर स्नाइपर की श्रेणी में शामिल है, जिसका उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकाल सकते हैं। अगर खिलाड़ियों की स्नाइपिंग स्किल्स बेहतरीन है, तो वो M24 का इस्तेमाल करके दुश्मनों को एक शॉट में फिनिश कर सकते हैं।


2) M416

M416 गन (Image via Krafton)
M416 गन (Image via Krafton)

BGMI में M416 गन विरोधियों को तगड़ा डैमेज देने में सक्षम मानी जाती है। इस गन का फायर रेट, डैमेज और कंट्रोल आपको बहुत ज्यादा फायदा दिलाएगा। गेमर्स लोडआउट में जाकर पूरा अटैचमेंट लगा सकते हैं और विरोधियों को अच्छे से डैमेज देकर फिनिश निकाल सकते हैं। इस गन का इस्तेमाल क्लोज, मिड और लॉन्ग रेंज में कर सकते हैं।


1) Groza

Groza गन (Image via Krafton)
Groza गन (Image via Krafton)

BGMI में Groza सबसे शक्तिशाली गन मानी जाती है। इसका उपयोग करके आसानी से एरिना मोड में ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकालकर MVP बन सकते हैं। यह गन मिड रेंज के लिए बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। गेमर्स लोडआउट में जाकर अटैचमेंट भी लगा सकते हैं और विरोधियों को अच्छा खासा डैमेज दे सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में ताकतवर लोडआउट को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है।)

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment