BGMI Rising Launch Party 2023 से Team Mortal और Team Ghatak हुई एलिमिनेट, फैंस के लिए बड़ा शॉक

BGMI के टूर्नामेंट से बाहर हुए दिग्गज (Image via Sportskeeda)
BGMI के टूर्नामेंट से बाहर हुए दिग्गज (Image via Sportskeeda)

BGMI Rising 2023 लॉन्च पार्टी टूर्नामेंट के दूसरे दिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, 32 टीमें बाहर हो गई और इसमें Team Mortal और Team Ghatak भी शामिल थी। आपको बता दें कि 4 दिनों का इवेंट चल रहा है और इसका आयोजन तीन स्टेज में हो रहा है। अब बची हुई 16 टीमों के बीच प्रतियोगिता चल रही है।

आपको बता कि अब सेमीफाइनल्स तक प्रतियोगिता आगे बढ़ गई है। देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में किस टीम को जीत मिलती है।

Team Mortal और Team Ghatak को BGMI Rising के सेमीफाइनल्स में जगह नहीं मिल पाई

ग्रुप A की क्वालिफाइंग टीमें (Image via Krafton)
ग्रुप A की क्वालिफाइंग टीमें (Image via Krafton)

आपको बता दें कि Team Mortal ग्रुप A का हिस्सा थे और वो शुरुआती समय पर ही नॉक हो गए। हर टीम ने 6 मैचों में हिस्सा लिया। इसमें दो स्क्वाड मोड बैटल और 4 पैन फाइट्स शामिल थी। उनकी टीम अच्छी थी और इसके बावजूद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए । उनकी टीम में Mortal, Regaltos, Aman और Viper शामिल थे।

Team Mortal ranked 16th in Group A (Image via Krafton)
Team Mortal ranked 16th in Group A (Image via Krafton)

उनकी शुरुआत एक साधारण प्रदर्शन से हुई और बाद में Team Sensei के Apollo ने Aman और Regaltos को पहले मैच से एलिमिनेट कर दिया। दूसरे मुकाबले में पूरी टीम Team Cyber Squad द्वारा एलिमिनेट हो गई।

Group B की टॉप टीमें Image via Krafton)
Group B की टॉप टीमें Image via Krafton)

Ghatak असल में Blind Joker, Spower और Sayyam के साथ खेले थे और वो इस इवेंट में शुरुआत में ही एलिमिनेट हो गए। वो Sanhok में अपने पहले मैच में सर्कल में जाते-जाते एलिमिनेट हो गए। हालांकि, दूसरे मैच में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा था और वो 10वें स्थान पर आए थे।

Team Ghatak 10वें स्थान पर आई (Image via Krafton)
Team Ghatak 10वें स्थान पर आई (Image via Krafton)

यह चीज उनके क्वालिफ़ाई करने के लिए काफी नहीं थी। अभी सेमीफाइनल चल रहा है और देखना होगा कि किस टीम को यहां पर जीत मिलती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment