BGMI Rising Launch Party 2023 के फाइनल्स का हुआ अंत, Team Rebel बने चैंपियंस

टीम Rebel को बड़ी जीत मिली (Image via Sportskeeda)
टीम Rebel को बड़ी जीत मिली (Image via Sportskeeda)

Team Rebel को BGMI Rising Launch Party 2023 टूर्नामेंट में जीत मिली है। उन्होंने ग्रैंड फाइनल्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि उनकी टीम में Rebel, Clutchy, Nikki, और Evil मौजूद थे। उन्होंने 7 मैचों में कुल 110 अंक प्राप्त किए और इसी बीच दो बार कप्तानों के बीच हुई पैन फाइट में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। आपको बता दें कि उनकी टीम को ₹2,50,000 का इनाम मिला है।

Team Jonathan दूसरे स्थान पर आई और उनकी टीम 105 अंक प्राप्त कर पाई। उन्हें ₹1,50,000 का इनाम मिला। Team Owais ने दो लगातार चिकन डिनर्स हासिल किए थे और उनकी टीम 103 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। Team Pahadi के Justin ने MVP का ख़िताब जीता और उन्हें ₹50,000 का इनाम मिलेगा।

BGMI Rising 2023 के फाइनल्स किस तरह के रहे?

पहला 1 - Erangel

ग्रैंड फाइनल्स के टॉप परफॉर्मेस (Image via Krafton)
ग्रैंड फाइनल्स के टॉप परफॉर्मेस (Image via Krafton)

Team Owais ने पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज की और अंत में उन्होंने Team Lolzzz को धराशाई किया। उन्होंने 32 अंक हासिल किए और 17 अंक एलिमिनेशन से आए थे।

मैच 2 - Sanhok

दूसरा मैच Sanhok में देखने को मिला था और इसमें भी Team Owais ने जीत दर्ज की और वो लगातार दो चिकन डिनर्स हासिल करने में सफल हुए। Team Jonathan ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 21 अंक हासिल किए।

मैच 4 - Miramar

Team Shadow ने चौथे मैच में 9 किल्स के साथ जीत दर्ज की Drigger और Shadow ने तीन-तीन किल्स किए। Team Crow ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।

मैच 3 और 5 - पैन फाइट

Team Dynamo ने 13वां स्थान हासिल किया (Image via Krafton)
Team Dynamo ने 13वां स्थान हासिल किया (Image via Krafton)

King Anbru ने तीसरे मच में जीत दर्ज की। यहां सभी 16 टीमों के कप्तानों के बीच मुकाबला हुआ था और दूसरे मैच में Jonathan Gaming को जीत मिली।

मैच 6 - Sanhok

Team Shadow ने एक और चिकन डिनर निकाला औअर 12 किल्स किए Team Lolzz को 16 अंक हासिल करने का मौका मिला।

मैच 7 - Erangel

BGMI Rising का आखिरी मैच था और इसमें सभी टीमों को जीत दर्ज करने की जरूरत थी। Team Rebel (गर्ल्स की टीम) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 9 किल्स निकालकर जीत दर्ज की। यहां से उनके पॉइंट्स बढ़े और उन्हें जीत मिली।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment