Villager Esports ने BGMI का टूर्नामेंट रखा है। इसका नाम Domin8r Series है और इसकी शुरुआत कल ही हो गई थी। इसमें 24 टीमें मौजूद हैं और कुल इनामी राशि ₹7,00,000 है। .इस तुर्मानेट का आयोजन अलग-अलग फेज में होगा और तीन ग्रुप डिवाइस है।
कई सारी बड़ी टीमें इस टूर्नाम टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। आपको बता दें कि 16 टॉप टीमें आगे के लिए क्वालीफाई करेंगी और बाकी बाहर हो जाएगी। इस प्रतियोगिता को यूट्यूब और Rooter पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Villager Esports के आधिकारिक चैनल पर भी आप इस टूर्नामेंट का आनंद ले सकते हैं।
BGMI Domin8r Series में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट
आपको बता दें कि 24 टीमों को 3 ग्रुप्स में बांटा गया है। इस तरह से ग्रुप रहेंगे:
ग्रुप A
- टीम XSPARK
- टीम Destro
- टीम INS
- Verity ईस्पोर्ट्स
- 7SEA ईस्पोर्ट्स
- Medal ईस्पोर्ट्स
- टीम MAVI
- Marcos Gaming
ग्रुप B
- टीम Soul
- टीम Punk
- OR ईस्पोर्ट्स
- Insane ईस्पोर्ट्स
- Blind ईस्पोर्ट्स
- टीम Tamilas
- टीम Ninja
- Revenge ईस्पोर्ट्स
ग्रुप C
- GodLike ईस्पोर्ट्स
- टीम VST
- 8Bit ईस्पोर्ट्स
- टीम Enigma Forever
- Revenant ईस्पोर्ट्स
- टीम AVI
- Orangutan
- Hyderabad Hydras
इनामी राशि
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में पहले स्थान पर आने वाली टीम को 3,00,000 रूपये की इनामी राशि मिलेगी। साथ ही दूसरे नंबर पर आई टीम को ₹1,50,000 मिलेंगे और तीसरे स्थान वाली टीम को ₹1,00,000 मिलेंगे। चौथे और पांचें स्थान वाली टीम को ₹50,000 दिए जाएंगे। साथ ही MVP को भी इतना ही नाम दिया जाएगा।
- विजेता - ₹3,00,000
- उपविजेता - ₹1,50,000
- तीसरा स्थान - ₹1,00,000
- चौथा स्थान - ₹50,000
- पांचवां स्थान - ₹50,000
- MVP - ₹50,000
देखना होगा कि यह टूर्नामेंट की तरह का जाता है। गेम की वापसी की वापसी के बाद लगातार टूर्नामेंट के ऐलान हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता में सभी टीमें जीत दर्ज करके बड़ी इनामी राशि हासिल करने की कोशिश करेंगी।