BGMI की लाइव स्ट्रीम करके Carryminati ने जमा किए करीब 11 लाख रूपये, ओडिसा में हुए हादसे में किया डोनेट

CarryMinati ने काफी पैसे डोनेट किए (Image via Sportskeeda)
CarryMinati ने काफी पैसे डोनेट किए (Image via Sportskeeda)

कुछ दिनों पहले ही प्रसिद्ध यूट्यूबर और BGMI स्ट्रीमर अजेय "Carry Minati" नगर ने लाइव स्ट्रीम की थी। इस दौरान उन्होंने ओडिसा में होए ट्रेन हादसे के लिए पैसे जमा किए थे। हाल ही में उसी को लेकर उन्होंर ट्वीट किया और बताया कि वो ओडिसा के मुख्य मंत्री के रिलीफ फंड में बड़ी राशि जमा कर चुके हैं।

आप नीचे उनका ट्वीट देख सकते हैं:

CarryMinati ने लिखा,

"मैं सभी को बहुत ज्यादा धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी चैरिटी स्ट्रीम को सपोर्ट किया। सभी को योगदान देने के लिए धन्यवाद। हमने एक बजे तक 11,87,611.64 रूपये जमा किए हैं। इस चीज़ का प्रभाव बढ़ाने के लिए मैं खुद मेरी ओर से 1.5 लाख रूपये इसमें जोड़ने वाला हूँ। इससे कुल राशि 13,37,612 हो जाएगी।"

CarryMinati असल में BGMI समेत अन्य गेम्स की स्ट्रीम करते।

CarryMinati ने 3 जून को एक लाइव स्ट्रीम की थी और इसका टाइटल PRAY FOR ODISHA TRAIN ACCIDENT - CHARITY STREAM स्ट्रीम था। यहां कई सारे लोगों ने डोनेशन दिया और ढेरों फैंस ने उन्हें सपोर्ट मिला। उन्होंने यह भी कहा कि वो आने वाले डोनेशंस को लेकर अपडेट देते रहेंगे। उन्होंने बताया,

"आगे जाकर हम आपको हर दूसरे दिन अपडेट्स देते रहेंगे और अगर ऑफलाइन डोनेशन आते हैं, तो फिर हम तय करेंगे, कि वहां पर भी पैसे कमा किए जाए। मुझे आप सभी लोगों पर बहुत ही ज्यादा गर्व होता है और मैं काफी ज्यादा खुशनसीब हूँ।"

BGMI के अन्य स्ट्रीमर्स जैसे, Dynamo Gaming और Scout भी इसी रास्ते पर चले हैं। उन्होंने भी पैसे डोनेट किए हैं। आपको बता दें कि Dynamo ने अभी तक 2 लाख डोनेट कर दिए हैं। देखा जाए तो सभी यूट्यूबर अच्छा कदम उठा रहे हैं क्योंकि इससे कई सारे जरूरतमंद लोगों को मुश्किल समय में फायदा मिलेगा। इस तरह की चीज़ें करने से सभी को स्ट्रीमर्स पर गर्व होता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications