GUIDE : BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारत का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस गेम की पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा वायरल हुई है। गेम को बैन करने के बाद में एक बार फिर से 29 मई 2023 से Krafton ने भारतीय सरकार के कानून और नियम को लागु करके सर्विसों को चालू कर दिया है। खैर, इस आर्टिकल में हम BGMI को एंड्रॉइड एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर कैसे डाउनलोड करें?, जानकारी देने वाले हैं।
BGMI को एंड्रॉइड एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर कैसे डाउनलोड करें?
Battlegrounds Mobile India दुनिया का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम PUBG मोबाइल का खास वर्जन है जिसे Krafton ने सभी प्राइवेसी और पॉलिसी को ध्यान में रखकर दोबारा लॉन्च किया है। इस टाइटल को एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के साथ में अब गेमर्स पीसी पर भी डाउनलोड कर सकते हैं और बैटल रॉयल गेम का बड़ी स्क्रीन पर एन्जॉय ले सकते हैं।
BGMI गेम को पीसी पर डाउनलोड करने का तरीका अलग होता है। क्योकि, खिलाड़ियों को एंड्रॉइड एम्यूलेटर को डाउनलोड करना पड़ता है। उसके बाद में प्लेयर्स गेम की एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके एम्यूलेटर औ Battlegrounds Mobile India गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
BGMI को गेमर्स एंड्रॉइड एम्यूलेटर की मदद से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
स्टेप 1: लैपटॉप और पीसी में खिलाड़ियों को क्रोम ओपन करना होगा। Bluestack की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। डायरेक्ट जाने के लिए नीचे लिंक है।
Bluestack : यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: होम पेज पर खिलाड़ियों को डाउनलोड वाले बटन पर टच करना होगा। इंटरनेट की स्पीड के आधार पर एम्यूलेटर इंस्टॉल हो जाएगा। पीसी और लैपटॉप में एम्यूलेटर का सेट-अप करें।
स्टेप 3: गेमर्स को एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर को लॉगिन करना होगा। उसके बाद में सर्च बॉक्स में जाकर Battlegrounds Mobile India गेम का नाम सर्च करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर अनेक रिजल्ट दिख जाएंगे। गेमर्स Battlegrounds Mobile India गेम की एप्लिकेशन को साइज के आधार पर डाउनलोड करें।
स्टेप 5: गेम डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल करें। फेसबुक की मदद से अकाउंट बनाकर लॉगिन करें। पीसी और लैपटॉप में गेम का एन्जॉय करें।