4 जून 2023 को BGMI स्ट्रीमर हृषव "Hrishav" कुमार की लाइव स्ट्रीम देखने को मिली थी। इसी बीच Hydra Esports और अपने करियर को लेकर उन्होंने बात की। उन्होंने Dynamo के ईस्पोर्ट्स और Hydra में योगदान पर बयान दिया।
उन्होंने बताया,
"आपको नहीं पता होगा ki बैन के समय और इससे पहले Dyno लाइनअप्स को चला रहे रहे थे। वो ही ऐसे व्यक्ति थे, जो काफी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं। आप उनके द्वारा इन्वेस्ट नहीं करने के बारे में क्या बोल रहे हैं? उन्होंने अकेले दम पर सभी को पैसा, फोन्स और ईस्पोर्ट्स से जुड़ी हुई सभी चीजें डि हैं, जहां हम लोग बूटकैंप थे। हर चीज उन्होंने की है।"
Dynamo असल में Hydra Esports के लीडर हैं।
Hrishav ने बताया कि BGMI स्टार Dynamo ने Hydra Esports के लिए बहुत कुछ किया है
Hrishav ने फैंस को जवाब देते हुए कहा है कि Dynamo का काफी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बताया,
"Dyno ने काफी पैसा इन्वेस्ट किया है। बात सिर्फ इतनी है कि आप लोगों को इस बारे में पता नहीं हैं क्योंकि वो कभी पैसों के बारे में नहीं बताते हैं लेकिन उन्होंने निजी तौर पर काफी ज्यादा इन्वेस्ट किया है। यह चीज मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ। उन्होंने खुद के दम पर सैलरी दी है।"
BGMI प्रो ने आगे कहा,
"आप लोग सोच रहे हैं कि मैं उनकी साइड ले रहा हूँ क्योंकि मैं Hydra में हूँ लेकिन मैं वहाँ था, मैंने सबकुछ वहाँ देखा है और कोई उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकता। Dyno ही वो व्यक्ति थी, जिन्होंने चीजों को मैनेज किया। ऐसा नहीं हैं कि उन्हें ईस्पोर्ट्स में इंटरेस्ट नहीं है।"
Hydra ने अभी तक BGMI ईस्पोर्ट्स के लिए अभी तक लाइनअप का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, Hrishav ने Dynamo के ईस्पोर्ट्स में रुचि पर जरूर बयान दे दिया है।
Edited by Ujjaval E-Sports