Skyesports Champions Series 2023 BGMI सेमीफाइनल्स: टीमें, फॉर्मेट, शेड्यूल और अन्य जानकारी

Skyesports Champions Series BGMI  (Image via Skyesports)
Skyesports Champions Series BGMI (Image via Skyesports)

Skyesports Champions Series 2023 BGMI टूर्नामेंट का ऐलान देखने को मिल गया था। ₹25,00,000 रूपये के लिए हो रहे इवेंट मे अब सेमीफाइनलिस्ट का ऐलान देखने को मिल गया है। अभी तक कुल 18 टीमों का ऐलान देखने को मिल है और इसमें 6 क्वालीफाई की गई टीम शामिल है। अपक बता दें कि टेयमॉन को तीन ग्रुप में बांटा गया है।

दो दिन तक चले क्वालीफायर्स के बाद आखिर 18 टीमों के साथ उनका सीधा मुकाबला होगा। 24 टीमों के बीच सेमीफाइनल्स में मुकाबला होगा। यह ईवेंट 9 से 13 जून तक चलेगा और अभी टूर्नामेंट चल ही रहा है।


Skyesports Champions Series BGMI Semifinals में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट

दरअसल, 18 टीमों को सीधा सेमीफाइनल्स के लिए इन्वाइट किया गया है:

  1. OR Esports
  2. Gods Reign
  3. Team Enigma Forever
  4. Team XSPARK
  5. Reckoning Esports
  6. Global Esports
  7. Medal Esports
  8. Revenant Esports
  9. Inside Out
  10. 7SEA Esports
  11. Team VST
  12. Gladiator Esports
  13. Team Tamilas
  14. Blind Esports
  15. GodLike Esports
  16. 8 Bit
  17. Team Soul
  18. MisFits

क्वालीफायर्स से सामने आई टीम

टॉप सिक्स को आगे के लिए जगह मिली:

  1. Orangutan Gaming
  2. Obey Esports
  3. Rutobotz Gaming
  4. Team Verity
  5. Team Insane
  6. Velocity Gaming

Skyesports इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है। ऐसे में देखना होगा कि कौन-सी टीम आगे बढ़ती है। आपको बता दें कि क्वालीफायर्स का हिस्सा बनीं टीमों के पास अच्छा मोमेंटम होगा और फेंस टीमें उन्हें टक्कर देने की कोशिश करेंगी।

Team Soul को BGMI फैंस बहुत पसंद करते हैं। देखना होगा कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। साथ ही बड़े स्टार्स की GodLike Esports का प्रदर्शन कैसा रहता है, उसपर भी सभी की नजरें होंगी।

Team XSPARK और Global Esports भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी और वो भी गेम की वापसी के बाद लगातार प्रभावित करने की कोशिश मे लगे होंगे। इस टूर्नामेंट में इनामी राशि तगड़ी है और देखना होगा कि क्या किसकी जीत होती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment