BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारतीय खिलाड़ियों का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। इस टाइटल को खेलने के लिए कई सेटिंग्स का उपयोग करना पड़ता है। साधारण प्लेयर्स सेटिंग्स को समझने में असमर्थ रहते हैं। इस वजह से प्लेयर्स हैक्स और थर्ड पार्टी चीजों का इस्तेमाल करके गेम खेलते हैं। हालांकि, ऐसा करना पूरी तरह Krafton के खिलाफ माना जाता है। कुछ प्लेयर्स BGMI को GFX टूल लगाकर खेलते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम GFX टूल की पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
क्या BGMI में GFX टूल का उपयोग करने पर अकाउंट बैन होता है?
GFX टूल एक एप्लिकेशन है, जो पूरी तरह गेम की सेटिंग्स को बदल सकता है। इसका उपयोग करके बिना किसी समस्या के बेहतरीन गेमिंग अनुभव ले सकते हैं। हालांकि, BGMI में प्लेयर्स को अनेक ग्राफिक्स के विकल्प भी मिल जाते हैं, जो डिवाइस के आधार पर सपोर्ट करता है।
दरअसल, Battlegrounds Mobile India को सबसे ज्यादा सस्ते डिवाइस में खेला जाता है। इस वजह से प्लेयर्स GFX टूल का उपयोग करके बढ़िया गेमिंग अनुभव लेना चाहते हैं। इस टूल का उपयोग करके प्लेयर्स 60 से 90 FPS फीचर्स का लाभ ले सकते हैं।
यह टूल खिलाड़ियों को कई फायदेमंद फीचर्स प्रदान करता है। इस वजह से सस्ते डिवाइस का उपयोग करने वाले प्लेयर्स थर्ड पार्टी और फर्जी टूल का उपयोग करके बढ़िया ग्राफिक्स और हाई क्वालिटी के फीचर्स का मजा ले सकते हैं।
Krafton के डेवलपर्स ने उनकी जीरो प्रतिशत टॉलरेंस प्राइवेसी और पॉलिसी में पूरी तरह समझाया है कि अगर कोई भी प्लेयर्स BGMI को खेलने के लिए चीटिंग और थर्ड पार्टी एप्लिकेशंस का उपयोग करते हैं, तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। अभी तक डेवलपर्स ने लाखों अकाउंट को बैन किया है और हर साल बैन हुए अकाउंट की रिपोर्ट पेश की जाती है। इस वजह से खिलाड़ियों को गेम खेलने के लिए किसी भी प्रकार की एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने से बचना होगा।