कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में होने वाली एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्‍थगित हुई

एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप
एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाली एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप अगले साल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है। राष्‍ट्रीय महासंघ के महासचिव जय कौली ने मंगलवार को एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्‍थगित होने की जानकारी दी। एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्‍थगित करने का फैसला सोमवार को एशियाई बॉक्सिंग कंफेडरेशन (एएसबीसी) की कार्यकारी समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया। एएसबीसी कार्यकारी समिति के सदस्‍य कौली ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्‍पन्‍न हुई स्थिति को देखते हुए एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्‍थगित करने का फैसला किया गया, जिसे स्‍वीकार किया गया। भारत इसका मेजबान बना रहेगा और अब यह टूर्नामेंट 2021 में आयोजित होगा।'

कौली ने आगे कहा, 'एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप को 2021 में कब आयोजित कराना है, इसका फैसला कार्यकारी समिति की नवंबर में होने वाली अगली बैठक में किया जाएगा।'

एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप पर संकट के बादल

भारत ने आखिरी बार पुरुष एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी 1980 में मुंबई में की थी। इसके बाद महिला एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी 2003 में हिसार में की थी। यह टूर्नामेंट पिछले साल पुरुष और महिला के संयुक्‍त इवेंट के रूप में आयोजित हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल कई बड़े टूर्नामेंट रद्द या स्‍थगित हुए, जिसमें टोक्‍यो ओलंपिक और टी20 विश्‍व कप शामिल हैं।

कौली ने कहा, 'हमें सतर्क रहने की जरूरत है। कोविड-19 के मामले हर जगह बढ़ रहे हैं। जब तक यह तय नहीं हो जाता कि इसमें गिरावट दर्ज हो रही है, तब तक चीजों को होल्‍ड पर रखना बेहतर विकल्‍प होगा। एएसबीसी ने फैसला किया है कि इस साल नवंबर में सिर्फ एक इवेंट आयोजित कराने की संभावना है। यह टूर्नामेंट चीन में होगा, जहां शीर्ष मुक्‍केबाज हिस्‍सा ले सकेंगे। मगर यह भी सिर्फ प्रस्‍तावित है। अभी कोई भरोसा नहीं कि यह टूर्नामेंट आयोजित होगा या नहीं।'

भारत में कोरोना वायरस के मामले 25 लाख पार हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा 50,000 से ऊपर जा चुका है। हालांकि, खेलों को दोबारा शुरू करने के लिए छोटे कदम उठाए जा रहे हैं, जैसे ट्रेनिंग कैंप आयोजित कराना। बता दें कि पटियाला में मुक्‍केबाजों के लिए कैंप आयोजित किया गया है, जो अब तक अच्‍छी तरह चल रहा है। याद हो कि टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के लिए भारत के अब तक 9 मुक्‍केबाज पांच पुरुष और चार महिला क्‍वालीफाई कर चुके हैं।

सरिता देवी भी कोविड-19 पॉजिटिव

पूर्व विश्‍व चैंपियन महिला बॉक्‍सर एल सरिता देवी और उनके पति थोइबा सिंह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन दोनों में संक्रमण नहीं पाए गए। यह जोड़ी इम्‍फाल में है और इनका बेटा कोविड-19 टेस्‍ट में निगेटिव आया। थोइबा ने फोन पर कहा, 'मैं और सरिता पॉजिटिव पाए गए हैं। हम फिलहाल कोविड-19 केयर फेसिलिटी में हैं। हम दोनों में संक्रमण नहीं है और घबराने की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं पता कि कैसे हमें इस वायरस ने घेरा। हम अपना पूरा ध्‍यान रख रहे हैं। उम्‍मीद है कि हम जल्‍द ठीक हो जाएंगे।'