1964 में अली ने घोषणा की कि वें इस्लाम को अपनाएंगे और मलकम एक्स की तरह अपना नाम कैसिउस एक्स रखेंगे। एक्स सरनेम अपने के पीछे का कारण मलकम एक्स ने इंटरव्यू में बताया, "मेरे पूर्वज जब अमेरिका आएं थे तब उन्हें यहाँ नौकर बनाकर उनसे उनका कुलनाम ले लिया गया था और फिर मालिक का नाम दिया गया था जिसे हमने अपनाने से मना कर दिया। चाहे कुछ भी हो जाये, हम इसे नहीं अपनानेवाले थे।" फिर 6 मार्च 1964 को नेशन ऑफ़ इस्लाम के मुखिया एलिजा मुहम्मद ने उन्हें मोहम्मद अली क नाम दिया। अली ने बाद में बताया "कैसिउस क्ले नाम नौकर का होता है। क्ले मतलब मिट्टी और मुझे ये नाम पसंद नहीं था। अब मेरा नाम मोहम्मद अली है। मोहम्मद मतलब "स्तुति के योग्य" और अली मतलब "सबसे ऊपर"। मैं चाहूँगा की आगे भी लोग मुझे इसी नाम से जाने।"
Edited by Staff Editor