विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप : निखत जरीन, नीतू समेत 4 महिला मुक्केबाज क्वार्टर-फाइनल में

प्री-क्वार्टर बाउट में जीत के बाद निकहत जरीन (लाल जर्सी)।
प्री-क्वार्टर बाउट में जीत के बाद निखत जरीन (लाल जर्सी)।

नई दिल्ली में आयोजित हो रही IBA विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की 4 मुक्केबाज पदक की दहलीज तक पहुंच गई हैं। मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन, युवा बॉक्सर नीतू घंघास, जैसमिन लम्बोरिया और मनीषा मोउन ने अपनी-अपनी बाउट जीतकर अंतिम-8 में जगह बनाई। अब अगर ये मुक्केबाज क्वार्टर-फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाती हैं तो कम से कम कांस्य पदक तो पक्का कर ही लेंगी।

The domination continues 🔥💪@nikhat_zareen marches into #WWCHDelhi Quarter-finals 💥Watch the action live book your tickets on @paytminsider@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI https://t.co/qih9bz2LUo

महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में निखत ने मेक्सिको की फातिमा हरेरा को मात देते हुए क्वार्टर-फाइनल का टिकट कटाया। मैच की शुरुआत से ही निखत ने अपने पंच से जीत के इरादे साफ कर दिए। पिछली बार हुई विश्व चैंपियनशिप में भी निखत ने फातिमा को हराया था। क्वार्टर-फाइनल में अब निखत का सामना थाईलैंड की मुक्केबाज से होगा।

Effortless Nitu 📸Nitu's glimpses from today's Pre-quarters bout 💥💪Book your tickets now 🔗:bit.ly/3YKuOGp@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI @paytminsider @NituGhanghas333 https://t.co/mSMFmgSRNQ

वहीं 2022 की कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट ने एक बार फिर RSC यानी Referee Stops Contest के आधार पर अपनी बाउट जीती। 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी के राउंड ऑफ 16 के मैच में नीतू का सामना ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा से था। बाउट के छठे मिनट में रेफरी ने विरोधी मुक्केबाज की हालत देखते हुए मुकाबला बीच में ही रोक दिया और नीतू को विजेता घोषित किया गया।

Manisha Moun storms into the quarter-finals of the World Boxing Women's Championship! 🔥🇮🇳#Boxing 🥊 #WWCHDelhi https://t.co/NgryGiX9yD

57 किलो फेदरवेट कैटेगरी में भी भारत की मनीषा मोउन को RSC के आधार पर विजयी घोषित किया गया। मनीषा ने तुर्की की नूर तुरहान को मात देते हुए क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई। जैसमिन लम्बोरिया भी अपनी बाउट जीतकर क्वार्टर-फाइनल में पहुंची। हालांकि 63 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत की शशि चोपड़ा को जापान की माई कितो के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं 66 किलोग्राम भार वर्ग में मंजू बम्बोरिया को मात मिली।

Quarterfinals Ready 🔥💥🇮🇳 champs acing it at the #WWCHDelhiTomorrow ⏳Book your tickets now to not miss the action 🔗:bit.ly/3YKuOGp@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI @paytminsider https://t.co/KeXDKSuC90

अभी तक भारतीय महिला मुक्केबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लोवलीना बोर्गोहिन, साक्षी चौधरी, नुपुर शेरोन और स्वीटी बूरा पहले ही क्वार्टर-फाइनल में पहुंच चुकी हैं, जिस कारण भारत के अधिक पदक जीतने के आसार बन गए हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment