नई दिल्ली में आयोजित हो रही IBA विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की 4 मुक्केबाज पदक की दहलीज तक पहुंच गई हैं। मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन, युवा बॉक्सर नीतू घंघास, जैसमिन लम्बोरिया और मनीषा मोउन ने अपनी-अपनी बाउट जीतकर अंतिम-8 में जगह बनाई। अब अगर ये मुक्केबाज क्वार्टर-फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाती हैं तो कम से कम कांस्य पदक तो पक्का कर ही लेंगी।
महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में निखत ने मेक्सिको की फातिमा हरेरा को मात देते हुए क्वार्टर-फाइनल का टिकट कटाया। मैच की शुरुआत से ही निखत ने अपने पंच से जीत के इरादे साफ कर दिए। पिछली बार हुई विश्व चैंपियनशिप में भी निखत ने फातिमा को हराया था। क्वार्टर-फाइनल में अब निखत का सामना थाईलैंड की मुक्केबाज से होगा।
वहीं 2022 की कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट ने एक बार फिर RSC यानी Referee Stops Contest के आधार पर अपनी बाउट जीती। 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी के राउंड ऑफ 16 के मैच में नीतू का सामना ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा से था। बाउट के छठे मिनट में रेफरी ने विरोधी मुक्केबाज की हालत देखते हुए मुकाबला बीच में ही रोक दिया और नीतू को विजेता घोषित किया गया।
57 किलो फेदरवेट कैटेगरी में भी भारत की मनीषा मोउन को RSC के आधार पर विजयी घोषित किया गया। मनीषा ने तुर्की की नूर तुरहान को मात देते हुए क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई। जैसमिन लम्बोरिया भी अपनी बाउट जीतकर क्वार्टर-फाइनल में पहुंची। हालांकि 63 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत की शशि चोपड़ा को जापान की माई कितो के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं 66 किलोग्राम भार वर्ग में मंजू बम्बोरिया को मात मिली।
अभी तक भारतीय महिला मुक्केबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लोवलीना बोर्गोहिन, साक्षी चौधरी, नुपुर शेरोन और स्वीटी बूरा पहले ही क्वार्टर-फाइनल में पहुंच चुकी हैं, जिस कारण भारत के अधिक पदक जीतने के आसार बन गए हैं।
