WBO रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंचे विजेंदर सिंह

वर्ल्ड बॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन (WBO) की ताज़ा रैंकिंग में भारत के धुरंधर बॉक्सर और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह टॉप 10 में पहुँच गए हैं। हरियाणा के इस बॉक्सर ने यूएसए के ट्रेवोर मैकम्बी को हटाकर 10वें स्थान पर कब्ज़ा किया है। मौजूदा WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर ने WBC यूरोपियन चैंपियन केरी होप को नई दिल्ली में 10 राउंड तक चले एक बेहतरीन मुकाबले में हराकर प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना पहला टाइटल जीता था। विजेंदर ने अभी तक प्रोफेशनल करियर में 7 मैच खेले हैं और सातों जीते हैं। इन 7 में से 6 जीत उन्होंने नॉक-आउट से हासिल की है। आखिरी मुकाबले में ही जज ने मैच का फैसला विजेंदर के पक्ष में सुनाया। विजेंदर ने ट्रेवोर मैकम्बी को 11वें स्थान पर भेजा जिन्होंने अपने 22 के 22 मैच जीते हैं और उनमें से भी 17 मैच नॉक-आउट से जीते। विजेंदर से ठीक ऊपर रूस के बॉक्सर मैट कोरोबोव मौजूद हैं जिन्होंने अपने 27 में से 26 मैच जीते हैं। टॉप पर नॉर्थ अमेरिकन बॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन चैंपियन जेसी हार्ट मौजूद हैं। विजेंदर सिंह का अगला मुकाबला कॉमनवेल्थ चैंपियन ल्युक ब्लैकलेज के साथ हो सकता है। हालाँकि अभी इस मैच की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन जिस तरह की फॉर्म में विजेंदर अभी हैं, उन्हें रोकना मुश्किल है।

Edited by Staff Editor