अगले ओलंपिक में भारत के पदक की उम्मीद मुक्केबाज विकास कृष्ण टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत अमेरिका जाकर पेशेवर ट्रेनिंग हासिल करने का मास्टरप्लान बना रहे हैं ताकि 2021 टोक्यो ओलंपिक गेम्स की अच्छी तरह तैयारी कर सकें। विकास कृष्ण को भारतीय खेल प्राधिकारण (साई) महानिदेशक संदीप प्रधान से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण (69 किग्रा) ने कहा कि उनका प्रस्ताव टॉप्स के सीईओ राजेश राजगोपालन ने स्वीकार कर लिया है। विकास कृष्ण ने कहा, 'मैं अब साई के महानिदेशक संदीप प्रधान के आदेश का इंतजार कर रहा हूं। जैसे ही वो मुझे हरी झंडी दे देंगे, मैं कुछ ही दिनों में रवाना हो जाउंगा। शायद आज या एक दो दिन में मुझे मंजूरी मिल जाएगी।'
यह पूछने पर कि ट्रेनिंग वहां कैसी होगी तो 28 साल के विकास कृष्ण ने कहा, 'मैं वहां तीन महीने के लिए जाउंगा। मेरा लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड जीतना है और उसके लिए मैं अपनी जिंदगी खतरे में डालने को तैयार हूं। फ्लाइट अब शुरू हो चुकी हैं और मैं पूरी सावधानी रखकर यात्रा करूंगा ताकि अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दूं न कि संक्रमित होकर किसी होटल के कमरे या कहीं और क्वारंटीन हूं।'
अमेरिका में स्थान के बारे में अनुभवी मुक्केबाज विकास कृष्ण ने जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया। विकास कृष्ण ने कहा, 'आपको इसके बारे में बाद में पता चल जाएगा, पहले जरा मैं सभी स्वीकृति ले लूं। मैं पहले भी न्यूयॉर्क में ट्रेनिंग कर चुका हूं, लेकिन इस बार जगह बदल गई है। मैं अपने प्रमोटर्स (हॉल ऑफ फेमर बॉब अरुम की टॉप रैंक प्रमोशंस) से संपर्क में हूं और पेशेवर ट्रेनिंग में वो मेरी मदद करेंगे। हो सकता है कि कुछ बाउट में हिस्सा लूं क्योंकि अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी शुरू हो चुकी है। मैं अमेरिका अकेले जाउंगा। अपने परिवार के किसी सदस्य को नहीं लेकर जाउंगा। मैं अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहता।'
विकास कृष्ण का लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड
यह पूछने पर कि भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) को उनकी योजना की जानकारी है तो विकास कृष्ण ने कहा कि संघ और कोच बहुत समर्थन करते हैं और वो मुझे ओलंपिक गोल्ड जीतने के मेरे सपने को पाने के लिए मदद करते हैं।
एशियाई गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले विकास कृष्ण अगले साल टोक्यो में तीसरी बार ओलंपिक में नजर आएंगे। अब तक ओलंपिक में जिन पांच मुक्केबाजों ने जगह पक्की की है, उसमें सबसे अनुभवी विकास कृष्ण ही हैं।
Published 07 Sep 2020, 19:13 IST