आईपीएल 2020 - 2 भारतीय खिलाड़ी जो एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

शिवम दुबे
शिवम दुबे

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने वाला है। 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत होगी और पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के हर सीजन में कई बड़ी-बड़ी पारियां देखने को मिलती हैं। इस सीजन भी कई दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हैं।

आईपीएल के इस सीजन में क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, टॉम बैंटन और क्रिस लिन जैसे विस्फोटक विदेशी बल्लेबाज देखने को मिलेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, विराट कोहली और एम एस धोनी जैसे खिलाड़ी भी दिखने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में 3 ऐसे स्पिन गेंदबाज जिनका प्रयोग हिटर के रूप में किया जा सकता है

आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने एक ओवर में 36 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो सुरेश रैना के नाम ये रिकॉर्ड है। उन्होंने 2014 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 32 रन बनाए थे।

इस सीजन भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो सुरेश रैना के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हम आपको 2 ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो इस सीजन सुरेश रैना के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं।

2 भारतीय बल्लेबाज जो इस आईपीएल सीजन एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

3.शिवम दुबे - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

शिवम दुबे
शिवम दुबे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर शिवम दुबे इस आईपीएल सीजन ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं। उनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता है। घरेलू टूर्नामेंट्स में कई बार वो ताबाड़तोड़ पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में इस सीजन वो एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

शिवम दुबे को इस सीजन आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभानी होगी। उन्हें बैटिंग में जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर आरसीबी को ट्रॉफी जीतना है तो शिवम दुबे को निश्चित तौर पर एक बेहतरीन फिनिशर होगा।

ये भी पढ़ें: दो भारतीय बल्लेबाज जो इस आईपीएल सीजन सबसे तेज शतक लगा सकते हैं

2.हार्दिक पांड्या - मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी ये कारनामा कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर में कई बड़ी पारियां खेली हैं। मुंबई के लिए आखिर में आकर वो तेजी से बल्लेबाजी करते हैं और कई मौकों पर अपनी बैटिंग से टीम को जीत दिलाई है।

हार्दिक पांड्या लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए माहिर हैं और उनके पास पूरी क्षमता है कि वो एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता