2 टीमें जो वनडे में 20 रन के अंदर ऑल आउट हो गई

वेस्टइंडीज अंडर 19 के नाम विश्व रिकॉर्ड (Photo - Guyana Cricket)
वेस्टइंडीज अंडर 19 के नाम विश्व रिकॉर्ड (Photo - Guyana Cricket)

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे और यूएसए (35) के नाम है। हालाँकि बात अगर लिस्ट ए क्रिकेट की करें जिसमें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय भी शामिल होते हैं, तो अभी तक सात बार टीमें 35 से भी कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई हैं जिसमें से चार बार टीमें 25 रन भी नहीं बना सकी।

लिस्ट ए क्रिकेट में 25 से कम के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड सबसे पहली बार 1974 में मिडिलसेक्स की टीम ने बनाया था, जब यॉर्कशायर ने उन्हें सिर्फ 23 रनों पर ढेर कर दिया था। मिडिलसेक्स के नाम यह रिकॉर्ड लगभग 33 सालों तक रहा और 2007 में वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम फिलहाल लिस्ट ए में सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है।

प्रमुख टीमों में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड ओमान के नाम है, जिन्होंने 2019 में स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 24 रन बनाये थे। भारतीय टीमों में सबसे छोटे स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड सौराष्ट्र के नाम है। 2000 में मुंबई के खिलाफ उनकी पूरी टीम सिर्फ 34 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके अलावा 2014 में रेलवे के खिलाफ राजस्थान की टीम सिर्फ 35 रन बनाकर ढेर हो गई थी।

अब आइये नजर डालते हैं उन दो टीमों पर जो लिस्ट ए में 20 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हो गई:

# सार्केन्स स्पोर्ट्स क्लब (19 vs कोल्ट्स क्रिकेट क्लब, 2012)

कोल्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
कोल्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो

13 दिसंबर, 2012 को कोलंबो (कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड) में खेले गए प्रीमियर लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट के एक मैच में कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के खिलाफ सार्केन्स स्पोर्ट्स क्लब की पूरी टीम 10.5 ओवर में सिर्फ 19 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के चतुरंगा कुमारा ने 7 रन देकर 5 और कनिष्का अलवीतिगाला ने 11 रन देकर चार विकेट लिए।

सार्केन्स स्पोर्ट्स क्लब का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका था और उनके 5 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए थे। कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने 2.2 ओवर में ही बिना विकेट खोये एकतरफा जीत हासिल कर ली थी।

यह भी पढ़ें - प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर, 6 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी टीम

# वेस्टइंडीज अंडर 19 (18 vs बारबाडोस, 2007)

पेड्रो कॉलिंस और फिडेल एडवर्ड्स
पेड्रो कॉलिंस और फिडेल एडवर्ड्स

वेस्टइंडीज अंडर 19 के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है। 17 अक्टूबर 2007 को वेस्टइंडीज के केएफसी कप के एक मैच में वेस्टइंडीज अंडर 19 की टीम बारबाडोस के खिलाफ 14.3 ओवर में सिर्फ 18 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बारबाडोस की तरफ से पेड्रो कॉलिंस ने सिर्फ 11 रन देकर 7 विकेट लिए। उनके अलावा फिडेल एडवर्ड्स ने दो और ड्वेन स्मिथ ने एक विकेट लिया था।

वेस्टइंडीज अंडर 19 के सात बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके थे और एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका था। बारबाडोस ने 5.5 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी।

Quick Links