2022 में होने वाला वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 तक हुआ पोस्टपोन

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप

2022 में होने वाला वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 तक पोस्टपोन हो गया है। अब वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 9 से 26 फरवरी तक 2023 में होगा। उस साल महिला क्रिकेट का कोई बड़ा इवेंट नहीं है, इसीलिए टी20 वर्ल्ड कप को कराने का फैसला किया। आईसीसी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया।

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले 2022 में साउथ अफ्रीका में होना था। आईसीसी के सीईओ मनु साहनी ने बताया कि इस टूर्नामेंट को 2023 तक के लिए क्यों पोस्टपोन किया गया। उन्होंने कहा कि इससे प्लेयर्स को अपना वर्कलोड मैनेज करने में मदद मिलेगी और इसके अलावा वुमेंस क्रिकेट की पहुंच भी ज्यादा बढ़ेगी। आईसीसी द्वारा जारी रिलीज में उन्होंने कहा,

2023 में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराना एक सही फैसला है। इससे सभी महिला खिलाड़ी बेहतरीन तरीके से अपना वर्कलोड मैनेज कर सकेंगी और उन्हें एक ग्लोबल टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इससे काफी मदद मिलेगी। वो पूरी तरह तैयार और फिट रहेंगी। हम वुमेंस क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और ये फैसला उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।

ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की 5 बेहतरीन पारियां

इस साल हुए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, जिसमें मेजबान टीम ने जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराया था। मेलबर्न में खेले गए उस मैच में रिकॉर्ड 86,174 दर्शक आए थे।

आईसीसी ने इससे पहले ऐलान किया था कि 2021 के वुमेंस वर्ल्ड कप को एक साल और स्थगित कर दिया गया है। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 2022 में होगा, ताकि सभी प्लेयर्स को तैयारियों के लिए और मौका मिल सके। 2022 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद 2023 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, इससे वुमेंस क्रिकेट की एक लय बरकरार रहेगी। 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स भी हैं, हालांकि अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिसका आयोजन बांग्लादेश में होना था।

ये भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम के 4 खिलाड़ी जिन्हें अब शायद वनडे और टी20 मैचों में दोबारा खेलने का मौका ना मिले