अक्सर कहा जाता है कि क्रिकेट का असली खिलाड़ी वही होता है जो टेस्ट मैचों में अच्छा खेलता है। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में काफी समर्पण और धैर्य की आवश्यकता होती है. जो हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती है। हालांकि, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी हैं जो इस कठिन कला में महारत रखते हैं और जब भी मैदान में आते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां दोहरा शतक बनाया, यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने। कोहली के करियर पर करीब से नज़र डालने पर पता चलता है कि उनके सभी दोहरे शतक 2015 के बाद आए हैं।
यह भी पढ़े: वनडे में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने वाली 3 जोड़ियां
हालांकि टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कोहली अभी भी तीन बल्लेबाजों से पीछे हैं। आइये नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं :
#3 ब्रायन लारा (9)
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने 16 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान नौ दोहरे शतक लगाए थे। 1993 में उन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था। इसके बाद लारा ने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेली। एक बार फिर से दोहरा शतक बनाने में उन्हें पांच साल लग गए लेकिन 1999 से 2003 तक उन्होंने चार दोहरे शतक लगा दिए।
साल 2004 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो आज भी टेस्ट क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। 2005 में एडिलेड में ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 226 रन बनाए थे और फिर 2006 में उन्होंने मुल्तान में 216 रन बनाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।