IPL 2020 - 3 बल्लेबाज जिन्होंने एक ओवर में 27 या उससे ज्यादा रन बनाए

राहुल तेवतिया 
राहुल तेवतिया 

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने चरम पर है। सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस सीजन कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है , वहीँ कई टीमों ने निराश भी किया है। अंकतालिका में सबसे ऊपर दिल्ली कैपिटल्स है और सबसे नीचे चेन्नई सुपर किंग्स। इस साल कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

टी20 क्रिकेट में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि मैच का रुख मात्र एक ओवर में ही बदल जाता है। बल्लेबाज क्रीज़ पर किसी विशेष गेंदबाज के ओवर में रन बनाने की कोशिश करते हैं और उस ओवर को बड़ा बनाना चाहते हैं। जब बल्लेबाज किसी ओवर में अच्छी बल्लेबाजी कर लेती है तो इससे टीम के साथ-साथ बल्लेबाज का भी आत्मविश्वास बढ़ता है।

यह भी पढ़ें - IPL 2020 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज

आईपीएल 2020 में ऐसे कई मौके आये हैं जब बल्लेबाज ने एक ओवर में जमकर रन बटोरें हैं और टीम को जीत दिलाई है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने IPL 2020 में एक ओवर में 27 या उससे ज्यादा रन बनाए:

#3 किरोन पोलार्ड (27 रन )

किरोन पोलार्ड आरसीबी के खिलाफ अपनी पारी के दौरान शॉट लगाते हुए 
किरोन पोलार्ड आरसीबी के खिलाफ अपनी पारी के दौरान शॉट लगाते हुए

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मैच इस आईपीएल के अब तक के सबसे बेहतरीन मैच में से एक था। इस मैच के फैसले के लिए टीमों को दो सुपर ओवर खेलने पड़े थे। मुंबई इंडियंस को जब लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 गेंदों में 80 रन की जरुरत थी तब पारी का 17वां ओवर डालने आये ज़म्पा के ओवर में पोलार्ड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बटोरे।पोलार्ड ने पहली ही गेंद पर चौका, इसके बाद लगातार दो छक्के और चौथी गेंद पर दो रन लिए। ज़म्पा के ओवर की पांचवी गेंद पर सिक्स और आखिरी गेंद पर 3 रन लेकर पोलार्ड ने कुल 27 रन जड़े।

#2 निकोलस पूरन (28 रन)

निकोलस पूरन 
निकोलस पूरन

इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी कमाल की बल्लेबाजी की है। आईपीएल 2020 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूरन दूसरे नंबर पर हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने के दौरान पूरन ने यह कारनामा किया था। अब्दुल समद के एक ओवर में पूरन ने 28 रन जड़ डाले थे और मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

#1 राहुल तेवतिया (30 रन)

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनायी है। तेवतिया ने अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान को कई मैच जिताए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तेवतिया ने 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुयी राजस्थान को नामुमकिन स्थिति से मैच जितवाया था। तेवतिया ने पंजाब के शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे और इस सीजन एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। तेवतिया की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच जीत लिया था।

Quick Links