3 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे किये 

Neeraj
3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10000 रन बनाये
3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10000 रन बनाये

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आज विश्व क्रिकेट में एक महान बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। वह अपनी शानदार बल्लेबाजी और काबिलियत के दम पर क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हज़ार रन पूरे करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने ये मुकाम 228 पारियों में अपने नाम किया है। इसके साथ बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हज़ार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10000 रन पूरे किये हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे किये

#3 ब्रायन लारा - 220 पारियां (वेस्टइंडीज)

ब्रयान लारा (Image - Espn)
ब्रयान लारा (Image - Espn)

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का नाम आता है। लारा की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 10,000 रन पूरे करने के लिए 220 पारियां खेलीं थी। लारा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 430 मैचों में 46.28 की उम्दा औसत से 22358 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी लारा ही हैं।

#2 हाशिम अमला - 217 पारियां (दक्षिण अफ्रीका)

हाशिम अमला (Image - Espn)
हाशिम अमला (Image - Espn)

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। अमला ने ये कीर्तिमान 217 पारियों में अपने नाम दर्ज कर लिया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा था। अमला 2004 से 2019 तक अफ्रीकी टीम का अहम हिस्सा रहे। उनके नाम 349 मैचों में 46.56 की औसत से 18672 रन दर्ज हैं।

#1 विवियन रिचर्ड्स - 206 पारियां (वेस्टइंडीज)

विवियन रिचर्ड्स (Image - Espn)
विवियन रिचर्ड्स (Image - Espn)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रिचर्ड्स जिस समय क्रिकेट खेला करते थे उस समय सिर्फ क्रिकेट के दो ही प्रारूप खेले जाते थे। इसके बावजूद उन्होंने सिर्फ 206 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 308 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 48.75 की औसत से 15261 रन बनाये।

Quick Links