3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए 

Neeraj
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल (IPL) का एक और संस्करण खत्म हो चुका है। हर बार की तरह इस साल भी इस टूर्नामेंट में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बने और टूटे। कुछ युवा बल्लेबाज और गेंदबाजों ने 15वें सीजन में डेब्यू करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। इसी लीग का शुरू से हिस्सा रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही।

आईपीएल 2022 में पंजाब ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के हाथों में टीम की कमान सौंपी थी, लेकिन मयंक भी पंजाब के फैंस के लिए ट्रॉफी के सूखे को खत्म नहीं कर पाए। पंजाब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के 15वें सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन के दौरान कई दिग्गज भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को खरीद कर टीम में शामिल किया था। पंजाब की गेंदबाजी इस सत्र में बाकी टीमों के मुकाबले काफी मजबूत रही और टीम के गेंदबाजों ने प्रदर्शन भी शानदार किया। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों के बारे में जिक्र करेंगे जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए

#3 अर्शदीप सिंह - 10 विकेट

अर्शदीप सिंह (image - IPL)
अर्शदीप सिंह (image - IPL)

23 वर्षीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था। पंजाब की ओर से अर्शदीप को इस सत्र में सभी मैचों के दौरान टीम में खेलने का मौका मिला था। 14 मैच खेलते हुए बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 38.50 की औसत से दस विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.70 का रहा। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम इन्हें बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चुन कर दिया है।

#2 राहुल चाहर - 14 विकेट

राहुल चाहर (image - IPL)
राहुल चाहर (image - IPL)

भारतीय लेग स्पिनर राहुल चाहर को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 5.25 करोड़ की राशि खर्च करके खरीदा था। चाहर ने 15वें सीजन में 13 मैचों में 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। ये विकेट उन्होंने 25.71 की औसत से प्राप्त किये और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.71 का रहा। 25 रन देकर तीन विकेट हासिल करना उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा।

#1 कगिसो रबाडा - 23 विकेट

कगिसो रबाडा (image - IPL)
कगिसो रबाडा (image - IPL)

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के खेमे के साथ जुड़े। पंजाब की ओर से खेलते हुए रबाडा का ये सीजन बेहद शानदार रहा। आईपीएल के 15वें सीजन में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 23 विकेट झटके और इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रबाडा तीसरे पायदान पर रहे। ये विकेट रबाडा ने 13 मैचों में 17.65 की उम्दा औसत से हासिल किये थे।

Quick Links