टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज 

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजी का काफी महत्व होता है। टेस्ट, वनडे या टी20, क्रिकेट के हर प्रारूप में गेंदबाजों के ऊपर टीम काफी निर्भर करती है। कहा जाता है कि बल्लेबाज आपको एक मैच जिता सकते हैं लेकिन अगर कोई सीरीज या बड़ा टूर्नामेंट जीतना है तो फिर उसके लिए गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन करना जरुरी हो जाता है। बिना अच्छी गेंदबाजी के आप कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकते हैं।

क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट की अगर बात करें तो इसे बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जाता है। इस फॉर्मेट में खूब चौके-छक्के हमें देखने को मिलते हैं और यही वजह है कि गेंदबाजों के लिए इस फॉर्मेट में ज्यादा कुछ नहीं होता है। हालांकि इसके बावजूद कई गेंदबाज ऐसे होते हैं जो इस फॉर्मेट में भी काफी विकेट चटकाते हैं और बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं। टी20 में अक्सर बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और इसी चक्कर में अपना विकेट भी गंवाते हैं। यही वजह है कि गेंदबाजों के पास विकेट लेने के मौके भी काफी ज्यादा रहते हैं।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान

इस आर्टिकल में हम बात करें उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इन गेंदबाजों ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में जबरदस्त गेंदबाजी की है और काफी विकेट चटकाए। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से ऐसे 3 गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज

3.सुनील नारेन - 385 विकेट

सुनील नारेन
सुनील नारेन

वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन अभी तक 385 विकेट टी20 क्रिकेट में चटका चुके हैं। सुनील नारेन दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं और यही वजह है कि उनके विकेटों की संख्या भी ज्यादा है।

सुनील नारेन ने अभी तक 341 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 336 पारियों में 20.28 की औसत से 385 विकेट चटकाए हैं। 19 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

ये भी पढ़ें: यूनिस खान पाकिस्तान क्रिकेट के राहुल द्रविड़ बन सकते हैं - शोएब अख्तर

2.लसिथ मलिंगा - 390 विकेट

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा भी टी20 क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं। 2004 से लेकर अभी तक अपने टी20 करियर में उन्होंने कुल 295 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 390 विकेट चटकाए हैं। वो दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

लसिथ मलिंगा ने अभी तक कुल 14 टीमों की तरफ से टी20 क्रिकेट खेला है और इस दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया है। लसिथ मलिंगा के नाम टी20 क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड भी हैं।

1.ड्वेन ब्रावो - 506 विकेट

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उनके विकेटों के आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं है। हाल ही में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 500 वां विकेट प्राप्त किया था।

ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार किरोन पोलार्ड को आउट किया है। पोलार्ड को उन्होंने 9 बार पवेलियन की राह दिखाई है। इसके अलावा डैरेन सैमी को उन्होंने 8 बार आउट किया है। सबसे ज्यादा बार ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में एक भारतीय नाम भी शामिल है। भारत से रोहित शर्मा को उन्होंने 5 बार आउट किया है।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बिग बैश और चैम्पियंस लीग टी20 के में टॉप विकेट टेकर रहने के अलावा ड्वेन ब्रावो सीपीएल के दो सीजन में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं।