3 दिग्गज युवा खिलाड़ी जो इस बार के आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैं

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है और काउंटडाउन अभी से शुरु हो गया है। इस बार की आईपीएल नीलामी में कई फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड युवा भारतीय खिलाड़ियों को भी खरीदा है। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि इन खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं।

इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन अंडर -19 क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। यही वजह है कि इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल टीमों ने बोली लगाई। अगर इन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला तो ये काफी बेहतरीन प्रदर्शन इस बार के आईपीएल सीजन में कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 ऐसे मौके जब भारतीय गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर जीत दिलाई

इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस आईपीएल सीजन अपना डेब्यू कर सकते हैं।

आईपीएल के इस सीजन डेब्यू कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी

3.रवि विश्नोई - किंग्स इलेवन पंजाब

रवि विश्नोई
रवि विश्नोई

रवि विश्नोई अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और इस बार आईपीएल में वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। वर्ल्ड कप में रवि बिश्नोई ने सिर्फ 6 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। फाइनल मैच में भी उन्होंने 4 विकेट निकाले थे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में इस बार रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं, ऐसे में उन्हें इस आईपीएल सीजन डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली इसके बावजूद वो फ्लॉप रहे

विश्नोई मॉर्डन-डे लेग स्पिनर हैं जो गेंद को ज्यादा हवा नहीं देते हैं। वो अपनी स्टॉक डिलीवरी पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं और फ्लाइट नहीं देने के बावजूद गेंद को टर्न कराते हैं। जिस तरह के वो गेंदबाज उसे देखते हुए उन्हें इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अगर इन्हें मौका मिला तो निश्चित तौर पर ये अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर सकते हैं। देखना ये है कि उन्हें इस बार आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

2.यशस्वी जायसवाल - राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वो उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। यही वजह है कि आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2.4 करोड़ की भारी भरकम रकम के साथ खरीदा था।

यशस्वी जायसवाल के नाम लिस्ट में दोहरा शतक है। उन्होंने सिर्फ 154 गेंद पर 17 चौके और 12 छक्के की मदद से 203 रनों की पारी खेली थी। जिस तरह से यशस्वी जायसवाल ने अंडर -19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उन्हें इस बार आईपीएल में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

1.देवदत्त पडिक्कल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल

कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल भी इस बार के आईपीएल सीजन में अपना डेब्यू करना चाहेंगे। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं और इस बार प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिल सकती है।

देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके बैटिंग स्टाइल की तुलना दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह से की जाती है। आरसीबी ने उन्हें पिछले सीजन की नीलामी में ही खरीदा था लेकिन उन्हें एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि इस बार पडिक्कल को अंतिम-11 में जगह मिल सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता