एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 400 का स्कोर पहली बार 2006 में बना, लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में 400 का स्कोर पहली बार 1987 में ही बन गया था। वोस्टरशायर ने डेवोन की टीम के खिलाफ 24 जून 1987 को 404/3 का विशाल स्कोर बनाया था। तब से लेकर अभी तक लिस्ट ए क्रिकेट में 65 बार 400 का आंकड़ा पार ही चुका है, जिसमें से 20 बार यह रिकॉर्ड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बना।
हालाँकि लिस्ट ए क्रिकेट में अभी तक सिर्फ तीन बार ही टीमें 450 का आंकड़ा पार कर सकी है, लेकिन एक भी टीम 500 के आंकड़े को नहीं छू पाई है। इन तीन मौकों में एक बार यह रिकॉर्ड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भी बना है।
आइये नजर डालते हैं उन्हीं 3 मौकों पर जब लिस्ट ए क्रिकेट की एक पारी में 450 से ज्यादा रन बने:
भारत ए (458/4 vs लेस्टरशायर, 2018)
19 जून 2018 को लेस्टर में भारत ए ने लेस्टरशायर के खिलाफ 458/4 का विशाल स्कोर बनाया था, जो लिस्ट ए क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 106 गेंदों में 151 और पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों में 132 रनों की धुआँधार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 54 गेंदों में ताबड़तोड़ 86 रन बनाये थे।
बड़े लक्ष्य के जवाब में लेस्टरशायर की पूरी टीम सिर्फ 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ए ने 281 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला जीत लिया था। दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें - 2 मौके जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 से ऊपर रन बने