एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 400 का स्कोर पहली बार 2006 में बना, लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में 400 का स्कोर पहली बार 1987 में ही बन गया था। वोस्टरशायर ने डेवोन की टीम के खिलाफ 24 जून 1987 को 404/3 का विशाल स्कोर बनाया था। तब से लेकर अभी तक लिस्ट ए क्रिकेट में 65 बार 400 का आंकड़ा पार ही चुका है, जिसमें से 20 बार यह रिकॉर्ड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बना।
हालाँकि लिस्ट ए क्रिकेट में अभी तक सिर्फ तीन बार ही टीमें 450 का आंकड़ा पार कर सकी है, लेकिन एक भी टीम 500 के आंकड़े को नहीं छू पाई है। इन तीन मौकों में एक बार यह रिकॉर्ड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भी बना है।
आइये नजर डालते हैं उन्हीं 3 मौकों पर जब लिस्ट ए क्रिकेट की एक पारी में 450 से ज्यादा रन बने:
भारत ए (458/4 vs लेस्टरशायर, 2018)
19 जून 2018 को लेस्टर में भारत ए ने लेस्टरशायर के खिलाफ 458/4 का विशाल स्कोर बनाया था, जो लिस्ट ए क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 106 गेंदों में 151 और पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों में 132 रनों की धुआँधार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 54 गेंदों में ताबड़तोड़ 86 रन बनाये थे।
बड़े लक्ष्य के जवाब में लेस्टरशायर की पूरी टीम सिर्फ 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ए ने 281 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला जीत लिया था। दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें - 2 मौके जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 से ऊपर रन बने
इंग्लैंड (481/6 vs ऑस्ट्रेलिया, 2018)
19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था और 444/3 का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। इंग्लैंड ने 'मैन ऑफ द मैच' एलेक्स हेल्स (92 गेंद 147) और जॉनी बेयरस्टो (92 गेंद 139) के शतक एवं जेसन रॉय (61 गेंद 82) और कप्तान इयोन मॉर्गन (30 गेंद 67) की धुआंधार पारियों की मदद से 481/6 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 239 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई और 242 रनों से मुकाबला गंवाया, जो रनों के लिहाज से उनकी सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने चार और मोईन अली ने तीन विकेट लिए थे।
सरे (496/4 vs ग्लॉस्टरशायर, 2007)
29 अप्रैल 2007 को सरे ने ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ ओवल में लिस्ट ए क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। सरे ने एलिस्टेयर ब्राउन (97 गेंद 176) और जेम्स बेनिंग (134 गेंद 152) के शतक और रिक्की क्लार्क (28 गेंद 82) की आतिशी पारी की मदद से 496/4 का स्कोर बनाया, लेकिन 500 के जादुई आंकड़े से चूक गए।
जवाब में ग्लॉस्टरशायर की टीम 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और सरे ने 257 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया था। सरे की तरफ से मोहम्मद अकरम ने चार और क्रिस स्कोफील्ड ने तीन विकेट लिए थे।