IPL 2020: आईपीएल में पहले विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

राहुल-अग्रवाल
राहुल-अग्रवाल

आईपीएल का नया सीजन शुरु होने के बाद से कोई न कोई बल्लेबाज अपने बल्ले से धाकड़ खेल दिखाता हुआ नजर आ रहा है। हर मैच में कोई नका धमाका होता है और आईपीएल इन सब चीजों के लिए ही जाना जाता है। आईपीएल में बड़े रिकॉर्ड बनना और टूटना चलता रहता है। कभी टीमें अपने बने रिकॉर्ड ही आईपीएल में तोड़कर आगे निकल जाती है। शायद यही कारण है कि आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी लालायित रहते हैं और दर्शक इसे देखने के लिए उत्साहित रहते हैं।

एक समस्या टूर्नामेंट में देखने को मिलती है और वह है गेंदबाजों की धुनाई। हर गेंदबाज की धुनाई बल्लेबाज यहाँ करते हैं। आईपीएल को इसलिए ज्यादा बल्लेबाजों का टूर्नामेंट माना जाता है। हालांकि कुछ धाकड़ गेंदबाज अपनी चतुराई से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में हावी बल्लेबाज रहता है। इसके अलावा ओपनिंग जोड़ी की बल्लेबाजी भी अहम होती है। यहाँ से अच्छी शुरुआत टीम को मिलती है, तो आगे जाकर टीम को भी फायदा पहुँचता है। इस आर्टिकल में आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली तीन ओपनर जोड़ियों के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: अंतिम 2 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल की तीन सबसे बड़ी ओपनर साझेदारियां

मयंक अग्रवाल-केएल राहुल

आईपीएल में शारजाह के मैदान पर इस सीजन में ही इस जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की है। राहुल और मयंक ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े। यह आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियों में तीसरे स्थान पर है। हालाँकि टीम को इसके बाद भी पराजय का सामना करना पड़ा है।

गौतम गंभीर-क्रिस लिन

गंभीर-लिन
गंभीर-लिन

इस जोड़ी ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 184 रन जोड़े और इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है। 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए गौतम गंभीर और क्रिस लिन क्रीज पर खड़े रहे और टीम को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाज आउट ही नहीं हुए तथा टीम को 10 विकेट से विजय मिली। इस दौरान गौतम गंभीर ने नाबाद 76 और क्रिस लिन ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली।

डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो

वॉर्नर-बेयरस्टो
वॉर्नर-बेयरस्टो

इस जोड़ी के नाम आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़े साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 2019 के आईपीएल में ऐसा किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट की साझेदारी में 185 रन जोड़े। यह आईपीएल में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma