टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

England v India: 2nd npower Test - Day Two
England v India: 2nd npower Test - Day Two

टेस्ट क्रिकेट काफी सयंम का खेल होता है। इसमें बल्लेबाज घंटों बल्लेबाजी करते हैं और बड़े-बड़े स्कोर भी बनाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अगर आपको सफल होना है तो उसके लिए धैर्य की काफी आवश्यकता होती है। राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी टेस्ट में इतने सफल इसलिए हैं क्योंकि ये खिलाड़ी काफी एकाग्रता के साथ खेलते हैं और क्रीज पर जमे रहते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजों ने कई बार कड़ी चुनौती पेश की है। इसमें सबसे ज्यादा एक बल्लेबाज की परीक्षा टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में होती है जब पिच पूरी तरह से टूट जाती है। इस दौरान एक बल्लेबाज के धैर्य के साथ ही उसकी तकनीकी क्षमता की भी परीक्षा होती है।

किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में की गई अच्छी बल्लेबाजी से उनकी टीम के सफल होने के अवसर बढ़ जाते हैं। साथ ही उस बल्लेबाज को ज्यादा सर्वश्रेष्ठ माना जाता है जो टेस्ट मैच की चौथी पारी में ज्यादा रन बनाता है। कई भारतीय बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में काफी रन बनाए।

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में अपने करियर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए

3.सुनील गावस्कर -1398 रन

England v India: 1st Investec Test - Day One
England v India: 1st Investec Test - Day One

सुनील गावस्कर अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज थे। ऐसे दौर में जब बैट्समैन के पास हेलमेट नहीं होता था उन्होंने जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स, माइकल होल्डिंग और कर्टनी वॉल्श जैसे वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना किया। उन्होंने ना केवल इन गेंदबाजों का सामना किया बल्कि रन भी बनाए। यही वजह है कि हर एक क्रिकेटर उनकी काफी इज्जत करता है।

सुनील गावस्कर जब एक बार क्रीज पर जम जाते थे तो उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल हो जाता था। टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में भी उन्होंने कई लाजवाब पारियां खेली और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। गावस्कर ने चौथी पारी में 33 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 58.25 की शानदार औसत से 1398 रन बनाए। इस दौरान 4 शतक भी उन्होंने जड़े।

वो दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है।

2.राहुल द्रविड़ -1552 रन

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और द् वॉल नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का है। टेस्ट क्रिकेट में जब भी बात धैर्य और सयंम की होगी तो राहुल द्रविड़ का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाएगा। अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई मैच जिताने वाले राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में काफी रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़ ने 56 पारियों में 18 बार नाबाद रहते हुए 40.84 की औसत से 1552 रन टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक उन्होंने जड़ा।

1.सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान भारत के लिए टेस्ट में कई शानदार पारियां खेली। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 60 पारियों में 36.93 की औसत के साथ 1625 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए।

सचिन ने चौथी पारी में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के दौरान की थी, जब भारतीय टीम ने उनके शतक की बदौलत 387 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar