टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) एक ऐसा फॉर्मेट है जहां पर बल्लेबाजों को पूरा समय मिलता है। यहां पर रन बनाने की जल्दी नहीं होती है और बल्लेबाज आराम से क्रीज पर टिककर खेल सकते हैं। हालांकि कई बल्लेबाज होते हैं जो टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाते हैं और खूब चौके-छक्के लगाते हैं।
टी20 प्रारूप की शुरुआत के बाद बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक शैली में खेलना शुरू किया। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट में भी काफी छक्के लगने लगे। हालांकि टी20 से पहले भी कई ऐसे खिलाड़ी थे जो अपने आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर थे और जबरदस्त चौके-छक्के लगाते थे। उदाहरण के तौर पर अगर हम वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो एडम गिलक्रिस्ट, सनथ जयसूर्या और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भी उतनी ही तेजी के साथ खेलते थे और इन्हें इनके आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता था।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के 4 स्टार खिलाड़ी जो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं
वहीं कई ऐसे भारतीय बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने कई छक्के टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं। हम आपको इस आर्टिकल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय बल्लेबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज
1.वीरेंदर सहवाग - 91 छक्के
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को उनके आक्रामक तेवरों के लिए जाना जाता था। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो वो अपने ही अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग करते थे। यहां तक कि जब अपने करियर में पहली बार वो 300 रन बनाने के करीब पहुंचे तो इस कीर्तिमान को भी उन्होंने छक्का लगाकर ही पूरा किया।
वीरेंदर सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 104 मुकाबले खेले और इस दौरान 8586 रन बनाए। जबकि 91 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 104 छक्के जड़े। वो भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय गेंदबाजों के 3 यादगार और बेहतरीन स्पेल