टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा माना जाता है कि बल्लेबाजों का बोलबाला होता है, लेकिन गेंदबाजों ने भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 84 मैच में 107 विकेट लिए हैं और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
एक पारी में अगर सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने की बात हो तो इस मामले में विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के उम्र गुल के नाम है, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में चार बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। उनके अलावा श्रीलंका के अजंता मेंडिस और अफगानिस्तान के राशिद खान ही ऐसे दो गेंदबाज हैं, जिन्होंने के पारी में में 5 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें - 5 बल्लेबाज जिन्होंने भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं
बात अगर भारतीय गेंदबाजों की हो तो सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल जसप्रीत बुमराह के नाम है, जिन्होंने 50 मैच में 59 विकेट अपने नाम किये हैं। उनके अलावा सिर्फ युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ही 50 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं।
आज हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों पर नज़र डालेंगे, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है:
# युजवेंद्र चहल (3 बार)
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन बार एक पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। फरवरी 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलोर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा दिसंबर 2017 में उन्होंने लगातार दो मैचों में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4-4 विकेट लिए। श्रीलंका के खिलाफ कटक में चहल ने 23 रन देकर और इंदौर में 52 रन देकर चार विकेट लिए थे।