3 भारतीय ओपनर जिन्होंने विदेशों में अपनी पहली 3 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाये 

शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल
शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी डेब्यू करने वाले बल्लेबाज के लिए पहली कुछ पारियां आसान नहीं होती है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को एकाग्रता के साथ धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करनी होती है , तभी जाकर उन्हें सफलता मिलती है। टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग बल्लेबाज के लिए काफी ज्यादा चुनौतियाँ होती है और अगर बात विदेशों में जाकर रन बनाने की हो तो कठिनाइयां और बढ़ जाती हैं। भारत के लिए बहुत ही कम ओपनर हुए हैं , जो विदेशों में जाकर सफल हुए हैं। विदेशों में भारत के मुकाबले अलग तरह की परिस्थियाँ होती हैं और वहां पर ओपनर्स के लिए तालमेल बिठा पाना आसान नहीं होता है।

भारत के लिए टेस्ट में कई सफल ओपनर्स ने टेस्ट क्रिकेट में योगदान दिया है। हालाँकि कई ओपनिंग बल्लेबाज ऐसे भी रहे , जो भारत में ही सफल हुए और विदेशों में अपनी पहली कुछ पारियों में ही असफल साबित हुए। हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वो उन ओपनिंग बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं , जिन्होंने विदेशों में अपनी 3 पारियों में सर्वाधिक रन जोड़े हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 ओपनिंग बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : 3 कप्तान जो भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए

3 भारतीय ओपनर जिन्होंने विदेशों में अपनी पहली 3 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाये

#4 शुभमन गिल (130)

शुभमन गिल
शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए बतौर ओपनर डेब्यू का मौका मिला। गिल ने अभी तक इस दौरे में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और वह किसी भी तरह की परेशानी में नजर नहीं आये हैं । गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 पारियों को मिलाकर कुल 130 रन बनाये हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन है।

#2 मयंक अग्रवाल (195)

मयंक अग्रवाल 
मयंक अग्रवाल

भारत की 2018-19 ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जीत में मयंक अग्रवाल ने भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उस दौरे के तीसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न के मैदान में अग्रवाल को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद अग्रवाल ने मिले मौके को दोनों हाथों से पकड़ा और अपनी पहली ही टेस्ट पारी में अर्धशतक जड़ दिया।अग्रवाल ने अपनी पहली 3 पारियों में दो अर्धशतक बनाये और मेलबर्न टेस्ट जीतने में भी अहम रोल अदा किया था। अग्रवाल ने अपनी पहली 3 पारियों में कुल 195 रन बनाये थे।

#1 सुनील गावस्कर (248)

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कद टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़ा है। गावस्कर ने बतौर टेस्ट ओपनर ढेर सारे रन बनाये और दुनिया भर के खतरनाक तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया था। गावस्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू 1971 में वेस्टइंडीज जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में किया था। विदेशों में रन बनाना किसी भी ओपनर के लिए आसान नहीं होता लेकिन गावस्कर ने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में 65 रन बनाये और इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 67 और 116 रन बनाये थे। इस तरह इन्होंने 3 पारियों में 248 रन बनाये थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar