टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के काफी खिलाड़ियों ने चौंकाने वाले प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर हैं।
ऑलराउंड रिकॉर्ड की अगर बात करें तो अभी तक 10 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी लिए हैं। इस लिस्ट में वीनू मांकड़, कपिल देव, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, ज़हीर खान, इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - 9 गेंदबाज जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पारी में 5 विकेट लिए
हालाँकि अगर एक ही टेस्ट में शतक और पारी में 5 विकेट के रिकॉर्ड की बात करें तो सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी ही ऐसा कर सके हैं। वैसे शतक और मैच में 10 विकेट का रिकॉर्ड अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया है।
आइये नज़र डालते हैं 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियोंपर जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया:
# वीनू मांकड़ (1952 vs इंग्लैंड)
1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में वीनू मांकड़ ने एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट का रिकॉर्ड बनाया था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। भारत की पहली पारी में 72 रन बनाने के बाद वीनू मांकड़ ने दूसरी पारी में 184 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 196 रन देकर 5 विकेट लिए थे। हालाँकि इंग्लैंड (537 एवं 79/2) ने उस टेस्ट में भारत (235 एवं 378) को 8 विकेट से हराया था।