3 भारतीय खिलाड़ी जो श्रीलंका दौरे पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं

आईपीएल बीच में स्थगित होने के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका दौरे के लिए जाएगी जहाँ सीमित ओवर क्रिकेट के दोनों प्रारूप में सीरीज खेली जाएगी। खास बात यह भी है कि इस बार भारतीय टीम (Indian Team) में मुख्य खिलाड़ी नहीं होंगे और कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे। मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड (England) दौरे पर टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे और सीमित ओवर सीरीज के लिए जुलाई में भारतीय टीम के कुछ पुराने नामों के साथ नए चेहरों को भी देखा जा सकेगा।

टीम इंडिया के पास नए नामों को परखना का यह बेहतर मौका है और उन खिलाड़ियों के लिए अपना बेस्ट देते हुए आगे आने का मौका है। देखा जाए तो खिलाड़ियों और टीम दोनों का फायदा इसमें है। घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित करने वाला कार्य किया है। कुछ नाम ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें शायद पहली बार भारतीय टीम में जगह मिले। हर किसी की नजरें अब श्रीलंका सीरीज पर भी है। अंतिम बार भारतीय टीम ने 2018 में निदहास ट्रॉफी में श्रीलंका का दौरा किया था। उस समय बांग्लादेश को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर हराकर भारत ने ख़िताब हासिल किया था। इस बार टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं, उनके बारे में यहाँ जिक्र किया गया है।

वरुण चक्रवर्ती

पहले भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय वह चोटिल हो गए थे और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वह फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो पाए थे। पिछले आईपीएल से सुर्ख़ियों में आने वाला यह खिलाड़ी इस साल आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है। वरुण चक्रवर्ती ने इस वर्ष आईपीएल में 7 मैच खेले और 7 विकेट भी चटकाए। इस बार वह टीम इंडिया के अंतिम ग्यारह में शामिल हो सकते हैं।

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया भी वह खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ खेलने से वंचित रह गए। वह भी फिटनेस टेस्ट हासिल करने में नाकाम रहे थे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतर इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल आईपीएल में भी उनके खेल को काफी सराहना मिली थी। श्रीलंका दौरे पर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

देवदत्त पडीक्कल

लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी का डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक उनका बल्ला चला है। पिछले साल आईपीएल में भी वह काफी सफल रहे थे। देवदत्त पडीक्कल को टीम में शामिल कर श्रीलंका में बतौर ओपनर खिलाया जा सकता है और वह डेब्यू करने के हक़दार भी हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma