3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी लम्बे समय तक टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल है 

हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव
हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव

आईपीएल (IPL) 2021 के स्थगित होने के बाद अब भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौतियां इंतजार कर रही हैं। भारत को अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच में खेला जायेगा, जिसमें भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की मजबूत टीम होगी। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। पिछली बार भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने से चूक गयी थी लेकिन इस बार कप्तान कोहली कोई भी कमी नहीं रखना चाहेंगे। चयनकर्ताओं ने कल विश्व चैंपियनशिप फाइनल तथा और इंग्लैंड के के दौरे के लिए भारतीय टीम का चुनाव का किया और स्क्वॉड में कई बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला

चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है और 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के रूप में रखा है। टीम में चुने गए केएल राहुल तथा रिद्धिमान साहा को भी शामिल किया गया है लेकिन इन दोनों को फिटनेस साबित करने के बाद ही मौका मिलेगा। हालांकि चयनकर्ताओं ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को चुनने के साथ-साथ कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया।

कुछ समय तक ये खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में थे लेकिन उन्हें अब टीम में जगह नहीं मिली है। इन खिलाड़ियों के लिए अब दोबारा से टेस्ट टीम में जगह बनान बहुत मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जिनके लिए भारतीय टेस्ट टीम में लम्बे समय तक वापसी अब मुश्किल है।

3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी लम्बे समय तक टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल है

#3 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के आखिरी बार साल 2018 में टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से भुवी को टेस्ट में मौका नहीं मिला और सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी वह चोट की वजह से कम ही खेलते हुए दिखे। हाल ही में भारतीय टीम में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट टीम में फिर से चयन की उम्मीद थी लेकिन आईपीएल में उनकी चोट ने तथा अन्य गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया। भुवनेश्वर के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी फिटनेस है और उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में भुवी के लिए अब टेस्ट में वापसी करना काफी मुश्किल है।

#2 हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

विदेशी दौरों पर टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका बहुत अहम होती है लेकिन हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गयी है। हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को अहम सदस्य साबित किया है लेकिन जब से उन्हें चोट लगी तब से वह गेंदबाजी करते हुए बहुत ही कम दिखाई दिए है। चोट से वापसी के बाद हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था लेकिन आईपीएल के दौरान उन्होंने बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं की।

विराट ने साफ तौर पर पहले ही कहा था कि हार्दिक अगर गेंदबाजी नहीं करेंगे तो फिर उन्हें नहीं चुना जाएगा। हार्दिक की चोट उनके लिए काफी बड़ी समस्य है और अन्य खिलाड़ियों के बतौर ऑलराउंडर अच्छे प्रदर्शन की वजह से पांड्या के लिए लम्बे समय तक टीम में वापसी मुश्किल है।

#1 कुलदीप यादव

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

भारतीय टेस्ट टीम से लम्बे समय तक टीम के साथ रहने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी ड्रॉप कर दिया गया है। कुलदीप काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे और उन्हें लम्बे समय के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में एक मैच खेलने को मिला था। उनको उस मैच में ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। चयनकर्तओं ने उस सीरीज में अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें टीम में बरकरार रखा है। ऐसे में अब कुलदीप यादव के लिए टीम में वापसी की राह मुश्किल हो गयी और उन्हें लम्बे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar