2019 का विश्वकप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाना है और सभी टीमें ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। 2011 का विश्वकप जीतने के बाद 2015 में हुए विश्व कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस समय चयनकर्ता विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनना बहुत मुश्किल होगा और कुछ विश्व-स्तरीय खिलाड़ियों को खराब फॉर्म की वजह से शायद टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर एक नज़र डालेंगे जो शायद अगले साल होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा ना बन पाएं:
1. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को विदेशी पिचों पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज़ माना जाता है। हालाँकि पिछले कुछ समय से रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह भारत की टी-20 और वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने 2018 में केवल 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों खेले हैं, जिनमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ कुल कुल 140 रन बनाए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें केवल टेस्ट सीरीज़ में टीम में शामिल किया गया। ऐसे में रहाणे के लिए अगले साल होने वाले विश्व कप में वनडे टीम में वापसी कर पाना मुश्किल होगा।
2. रविंद्र जडेजा
29 वर्षीय रविंद्र जडेजा जो कुछ साल पहले टीम इंडिया में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नियमित खिलाड़ी थे। जडेजा ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल जुलाई में खेला था। 2018 में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ केवल एकमात्र टेस्ट खेला है। हालाँकि बाएं हाथ के ऑलराउंडर को भारत के इंग्लैंड दौरे में खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में टेस्ट टीम में स्थान दिया गया है लेकिन अब तक वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए हैं। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिनर जोड़ी अब भारत की वनडे टीम का नियमित हिस्सा बनती जा रही है। ऐसे में जडेजा के लिए अगले साल होने वाले विश्व कप में वनडे टीम का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
3. मोहम्मद शमी
उत्तर प्रदेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस साल भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। 27 साल के शमी ने 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 91 विकेट लिए हैं। इनमें उन्होंने 6 बार चार विकेट लिए हैं और 6 से कम की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। हालांकि इतने बढ़िया गेंदबाज़ी आंकड़े होने के बावजूद शमी हाल के वर्षों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अक्सर चोटों और व्यक्तिगत मुद्दों की वजह से उनके क्रिकेट करियर को नुक्सान पहुंचा है। इसके अलावा वर्तमान में भारतीय टीम में कई प्रतिभाशाली तेज़ गेंदबाज़ हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी के लिए भारत की वनडे टीम में जगह बना पाना आसान नहीं होगा। लेखक: मोहसिन कमल अनुवादक: आशीष कुमार