चार दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2008 में खेले थे और 2020 के सत्र में भी धूम मचाने को तैयार हैं

आईपीएल के पहले सत्र में वॉटसन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे
आईपीएल के पहले सत्र में वॉटसन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे

साल 2020 का आगाज हो चुका है। क्रिकेट के चाहने वाले आईपीएल के 2020 सत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में 19 दिसंबर 2019 के दिन कोलकाता में आईपीएल की नीलामी आयोजित की गई थी। इस नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों को अच्छा खासा कॉन्ट्रैक्ट मिला। कुछ धुरंधर विदेशी खिलाड़ी 2008 से आईपीएल के साथ जुड़े हुए हैं और 2020 के सीजन में भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढें: 4 खिलाड़ी जो इस साल आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत सकते हैं

आइए एक नजर डालते हैं ऐसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों पर जो आईपीएल के पहले सत्र में खेले थे और इस सीजन में भी खेलेंगे।

4. डेल स्टेन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

डेल स्टेन
डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज डेल स्टेन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पिछले सत्र में करीब 9 साल बाद उनकी बेंगलुरू की टीम में वापसी हुई, लेकिन दुर्भाग्यवश केवल दो मुकाबले खेलकर चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। स्टेन ने आईपीएल करियर में खेले हुए 92 मुकाबलों में 24.74 की औसत से 96 विकेट लिए है। इस बार की नीलामी में भी आरसीबी ने उन्हें 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीदा है। ऐसे में स्टेन इस सत्र भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

2. ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपरकिंग्स)

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के 36 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो टी20 की दुनिया के सुपरस्टार माने जाते हैं। अपने क्रिकेट बोर्ड के साथ चल रहे विवादों की वजह ब्रावो सालभर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में टी20 लीग खेलते रहे हैं।

2008 में आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ करने के बाद ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में 134 मैच खेलकर 1483 रन बनाने के साथ 147 विकेट भी चटकाए हैं। उनको चेन्नई ने रिटेन किया है और वह इस सीजन खेलते हुए नजर आएंगे।

3. एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के 35 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से खेले थे। वह इसके बाद आरसीबी का हिस्सा बने और अब तक उसी टीम से जुड़े हुए हैं। मिस्टर 360 ने 154 आईपीएल मैचों में 151.24 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 4395 रन बनाए हैं। 2020 के आईपीएल सत्र में डीविलियर्स से आरसीबी को काफी उम्मीदें हैं।

4. शेन वॉटसन (चेन्नई सुपरकिंग्स)

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

2008 में राजस्थान की तरफ से खेलने वाले वॉटसन ने दो साल का निलंबन झेलकर लौटी चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने दम पर आईपीएल का खिताब दिलाया था। उन्होंने 2018 के आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध चेन्नई की जीत में नाबाद 117 रनों की पारी खेली थी। अगले फाइनल में भी उन्होंने शानदार पारी खेली थी। आईपीएल करियर में वॉटसन ने 3575 रन बनाने के अलावा 92 विकेट भी लिए हैं। वह इस साल भी चेन्नई के लिए खेलते दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma