3 सबसे यादगार टी20 सीरीज जीत जो भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में दर्ज की 

विराट कोहली ने बतौर कप्तान टी20 में भारत को काफी कामयाबी दिलाई
विराट कोहली ने बतौर कप्तान टी20 में भारत को काफी कामयाबी दिलाई

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के टी20 कप्तान के रूप में अब नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इस बात का ऐलान कल शाम सोशल मीडिया के माध्यम से किया। विराट ने वर्कलोड को कम करने तथा अन्य प्रारूपों के लिए खुद को और अधिक समय देने के लिए यह निर्णय लिया है। हालांकि विराट कोहली टी20 प्रारूप में बतौर बल्लेबाज खेलना जारी रखेंगे। विराट को 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 में कप्तानी करने का मौका मिला था। विराट ने कप्तान के तौर पर टी20 में भारत को काफी कामयाबी दिलाई और उनके आंकड़े भी काफी शानदार हैं। विराट ने 45 टी20 मैचों में 27 मैच जीते हैं।

विराट कोहली अपनी कप्तानी में भले ही भारत को अभी तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी ना जिता पाए हों लेकिन कोहली की कप्तानी में टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में घर और घर के बाहर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कुछ शानदार सीरीज जीत हासिल की। इस आर्टिकल में हम विराट कोहली की बतौर टी20 कप्तान 3 सबसे यादगार सीरीज जीत का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 सबसे यादगार टी20 सीरीज जीत जो भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में दर्ज की

#3 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत (2020)

वनडे सीरीज में हार के बाद भारत ने टी20 सीरीज में शानदार खेल दिखाया था
वनडे सीरीज में हार के बाद भारत ने टी20 सीरीज में शानदार खेल दिखाया था

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम की दौरे की शुरुआत काफी निराशाजनक तरीके से हुयी थी। मेजबान टीम ने टीम इंडिया को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज पर कब्ज़ा जमाया था। हालांकि इसके बाद भारत ने टी20 सीरीज में वापसी की और तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। अंतिम टी20 ऑस्ट्रेलिया ने जीता था लेकिन सीरीज भारत के नाम रही। इस सीरीज में कप्तान कोहली ने 3 मैचों में 134 रन बनाये और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

#2 3-2 से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत (2021)

विराट कोहली
विराट कोहली

इस साल आईपीएल से पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलने आयी थी। दोनों टीमों की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए दर्शकों को एक रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिली थी। पांच मैचों की टी20 सीरीज का नतीजा आखिरी मैच में निकला था। पांचवें मैच में विराट कोहली ने ओपनिंग करने का फैसला किया और उन्होंने रोहित के साथ मिलकर बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा 64 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विराट कोहली ने 52 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत के 224 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम 188 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने 36 रन से मैच जीतते हुए सीरीज भी 3-2 से जीत ली।

#1 न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीत (2020)

भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को उसी के घर पर पटखनी दी थी
भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को उसी के घर पर पटखनी दी थी

पिछले साल भारत ने जब न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो उस दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से टी20 सीरीज जीतकर शानदार तरीके से की थी। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने पूरी तरह से अपना दबदबा कायम किया था और सीरीज में न्यूजीलैंड का पूरी तरह सफाया किया था। इस सीरीज के दो मैचों का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। शुरू के चार मैचों में विराट कोहली ने कप्तानी की थी, वहीँ आखिरी मैच में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar