क्रिकेट इतिहास के 3 ऐसे नकारात्मक रिकार्ड जिनको कोई भी खिलाड़ी नही तोड़ना चाहेगा

nand
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

क्रिकेट में रोजाना कोई न कोई टूर्नामेंट खेला जाता है, जिसमे कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई रिकॉर्ड तोड़े भी जाते हैं। जैसे बहुत से अच्छे रिकॉर्ड होते है उसी प्रकार क्रिकेट में कुछ नकारात्मक रिकॉर्ड भी होते हैं।

अच्छे रिकॉर्ड्स को हर खिलाड़ी अपने नाम करना चाहता है, लेकिन नकारात्मक रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नही करना चाहता है।

आज हम आपको क्रिकेट के तीन ऐसे नकारात्मक रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिन्हें शायद अब कोई भी खिलाड़ी तोड़ना नहीं चाहेगा।

ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए

1-टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड शामिल है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।

दरअसल, द वॉल के नाम से फेमस, राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में कुल 54 बार बोल्ड आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। एलन बॉर्डर टेस्ट क्रिकेट में 53 बार बोल्ड आउट हुए हैं।

ऐसा नही है कि ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में फेल हुए हो, ये दोनों ही टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने 286 पारियों में 52.31 की शानदार औसत के साथ 13288 रन अपने नाम किये हैं। वही एलन बॉर्डर ने 265 टेस्ट पारियों में 50.56 की शानदार औसत के साथ 11174 रन अपने नाम किये।

राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 की नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से अनसोल्ड रहे

2-टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में दिए गए सबसे अधिक रन

रॉबिन पीटरसन
रॉबिन पीटरसन

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज धीमी गति से रन बनाते हैं। अगर कोई बल्लेबाज किसी एक ओवर में 10 से अधिक रन बना देता है, तो बल्लेबाज के लिए गर्व की बात होती है। साथ ही जिस गेदबाज ने वह रन खाये होते हैं उसके लिए ये बात बहुत ही निराशा भरी होती है।

अभी तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 28 रन एक ओवर में बने हैं। ये कारनामा टेस्ट क्रिकेट में दो बार हो चुका है। पहली बार ये कारनामा वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम है।

लारा ने 14 दिसम्बर 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाये थे। ठीक 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने इंलैंड के खिलाफ खेलते हुए जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन जड़े थे।

3-टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बिना विकेट के

इमरान ताहिर
इमरान ताहिर

ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के गेदबाज इमरान ताहिर के नाम है। इमरान ताहिर ने साल 2012 एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 ओवर की गेदबाजी की, जिसमे उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 267 रन खर्च कर दिये थे।

इमरान ताहिर के बाद ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खान मोहम्मद के नाम है। खान मोहम्मद ने साल 1998 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 54 ओवर की गेदबाजी की, जिसमे उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 259 रन खर्च कर दिये थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma