क्रिकेट में सीमित ओवरों के प्रारूपों को हमेशा से ही युवाओं का प्रारूप माना गया है। हालांकि अगर सभी चीज़ों पर गौर करके देखा जाए तो यह बात काफी हद तक सही भी साबित होती है। आज के दौर में क्रिकेट के हर प्रारूप में खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। अगर बात की जाये 50 ओवर के प्रारूप में शतक लगाने की तो इसके लिए बल्लेबाज को काफी रन भाग कर लेने पड़ते हैं और बड़े शॉट भी खेलने पड़ते हैं। इन सब चीज़ों के लिए खिलाड़ी के अंदर क्षमता का होना बहुत आवश्यक है।
उम्र के साथ-साथ बल्लेबाज की नजर और भागने की क्षमता भी कम हो जाती है। हालांकि इन सब के बावजूद कुछ उम्रदराज खिलाड़ियों ने उम्र के मापदंड को गलत साबित करते हुए वनडे में शतक लगाने का कारनामा किया है। इन खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से साबित किया कि उम्र महज एक आंकड़ा है और अच्छे प्रदर्शन के लिए उम्र बाधक नहीं बन सकती।
यह भी पढ़े: 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगा सकती है
वनडे प्रारूप में कई खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा उम्र में शतक लगाए और अपनी टीमों को मैच भी जिताया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाया है।
3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में वनडे में शतक बनाया
#3 क्रिस गेल (39 साल, 159 दिन), बनाम इंग्लैंड
साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापसी करने वाले दिग्गज क्रिस गेल ने पहले ही वनडे मैच में धमाकेदार तरीके से वापसी की। गेल ने इस मैच में एक तूफानी पारी खेली थी और वनडे में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए थे। गेल ने 97 गेंदों में 162 रन बनाये। उनकी इस पारी में 11 चौके और 14 छक्के शामिल थे।