3 खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स को अगले सीजन की नीलामी से पहले रिलीज कर देना चाहिए
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था। पहले 5 में से 4 मैच जीतने के बावजूद टीम ने लगातार अगले 6 मैच गंवा दिए। टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली कोलकाता लीग स्टेज की समाप्ति तक टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी।
भले ही आंद्रे रसेल ने पूरे सीजन आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन फिर भी कोलकाता प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी। शुभमन गिल को भी अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला और उन्हें टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया गया। हालांकि, दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर काफी सवाल उठाए गए और उनके द्वारा गेंदबाजों में किए गए बदलाव की काफी आलोचना होती रही।
टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और 2020 की नीलामी से पहले कोलकाता को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं या अपने प्राइस टैग को जस्टिफाई नहीं कर पा रहे हैं। एक नजर उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्हें कोलकाता को अगले सीजन की नीलामी से पहले रिलीज कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अगले सीजन में रिलीज कर दिया जाना चाहिए
#3 कमलेश नागरकोटी, 3.2 करोड़ रूपए
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए लगातार 140 की स्पीड के साथ गेंदबाजी करने वाले कमलेश नागरकोटी ने कोलकाता का ध्यान अपनी ओर खींचा। कमलेश से कोलकाता फ्रेंचाइजी इतनी प्रभावित हुई थी कि इतने कम उम्र के खिलाड़ी को भी उन्होंने 3.2 करोड़ रूपए की कीमत में खरीदा।
हालांकि, 2018 सीजन शुरु होने से पहले ही कमलेश चोटिल हो गए और कोलकाता के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके। 2019 सीजन में भी कमलेश चोट के कारण एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। कोलकाता को फिलहाल उनके फॉर्म और लय का कुछ पता नहीं है तो उन्हें टीम में बनाए रखना सही फैसला नहीं लग रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।